चंडीगढ़ के मॉल में हादसा, ऊपर से गिरी टाइल्स, चाइल्ड एक्ट्रेस मायशा घायल

पंजाब के चंडीगढ़ में एक टीवी सीरियल्स में काम करने वाली मायशा दीक्षित अपने बर्थडे सेलीब्रेशन के लिए Elante मॉल में गईं. उन्होंने सोचा था कि इस बार का बर्थडे वो काफी खास अंदाज में सेलीब्रेट करेंगी, लेकिन उनके साथ मॉल में एक हादसा हो गया. मायशा अपने परिवार के 8 लोगों के साथ मॉल में गई हुई थीं. वो अपनी मौसी के साथ तस्वीरें क्लिक करने के लिए जब ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची तो पिलर से ग्रेनाइट का बड़ा स्लैब टूटकर नीचे गिर गया.

ग्रेनाइट मायशा की मौसी के सिर पर गिर गया, जिससे मौके पर कुछ समय में ढेर सारा खून फैल गया, वहीं मायश भी इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गईं. मायशा और उनकी मौसी सुरभि को इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को मौके से प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

कूल्हे की हड्डी टूटी और पसलियों में आई चोट

चाइल्ड एक्ट्रेस मायशा दीक्षितो को अस्पताल ले जाने बाद डॉक्टरों की जांच की तो सामने आया है कि उनकी कूल्हे की हड्डी टूट गई और पसलियों में भी गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनकी मौसी को भी सिर में गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टरों ने सिर पर टांके लगा दिए हैं और सिर से खून बहना बंद हो गया है.

मायशा परिवार के 8 लोगों के साथ मॉल में डिनर के लिए गई हुई थीं, लेकिन डिनर के पहले दोनों ग्राउंड फ्लोर पर गई और कुछ तस्वीरें लेनें लगीं, तभी ग्रेनाइट उनके ऊपर गिर गया और दोनों को चोट लग गई. हैरान करने की बात है कि दोनों के घायल होने के बाद प्राथमिक इलाज के लिए मॉल में किसी तरह की कोई सुविधा मौजूद नहीं थी. सुरभि के सिर से बहते हुए खून को कपड़े के जरिए रोका गया, उसके बाद जल्दी-जल्दी अस्पताल पहुंचाया गया.

नहीं चल रहा था कोई कंस्ट्रक्शन

मायशा के घरवालों ने बताया कि मॉल में किसी तरह का कोई कंस्ट्रक्शन का काम भी नहीं चल रहा था और न ही वहां किसी तरह की चेतावनी दे गई थी. ऐसे में दोनों ही निश्चिंत होकर वहां तस्वीरें लेने के लिए पहुंच गईं और उनके ऊपर ग्रेनाइट गिर गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here