आगरा: एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर अभद्रता, भाकियू भानू ने किया प्रदर्शन

ताजनगरी आगरा के फतेहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा 21 पर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) की गाड़ियों को निकालने को अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। लखनऊ की ओर जाने वाली छह लाइनों को किसान यूनियन के नेताओं ने अपनी गाड़ियां लगाकर रोक दिया। 35 मिनट तक एक्सप्रेस-वे पर जाम के हालात बने रहे। कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं। मांगे माने जाने पर धरना समाप्त किया गया।

मंगलवार को दिन में करीब 11:40 बजे भाकियू युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन समाधिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के फतेहाबाद टोल प्लाजा पर पहुंचे। लखनऊ की ओर जाने वाली छह लाइनों में गाड़ियां खड़ी कर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इससे जाम लग लग गया। कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। 

यूपीडा के कर्मचारियों ने एंबुलेंसों को वीआईपी लाइन से निकलवाया। वहीं, धरना स्थल पर यूपीडा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरएन सिंह, टोल मैनेजर केपी सिंह, सुरक्षा अधिकारी प्रथम राधा मोहन द्विवेदी पहुंचे। भाकियू के पदाधिकारी से वार्ता की। भाकियू पदाधिकारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि भाकियू भानू लिखी गाड़ियों को जानबूझकर परेशान किया जाता है। 

टोलकर्मी अभद्रता करते हैं। मांग रखी कि संगठन की गाड़ियों को पास किया जाए। सभी मांगें माने जाने पर करीब 35 मिनट बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम मुद्गल, जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, निर्मल राजावत, संजय शर्मा, सुनील यादव, रमन पचौरी, बृजमोहन, सत्येंद्र तोमर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here