यमन के हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को लाल सागर में विस्फोटकों से भरा ड्रोन दागा जो एक जहाज से टकराया और एक मिसाइल दूसरे जहाज से टकराई। यह हमला विद्रोहियों की तरफ से वाणिज्यिक जहाजों पर पिछले कुछ हफ्तों में किया गया पहला हमला है, क्योंकि इस्राइल-हमास युद्ध के क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने का खतरा है।