औरैया की न्यायिक मजिस्ट्रेट निशा अली से बदसलूकी कर कार पर पथराव करने वाले दो आरोपियों को सचेंडी पुलिस ने गुड़गांव के सेक्टर 31 में स्थित एक होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पकड़े गए आरोपियों में कांती विला अपार्टमेंट केशवनगर निवासी सिद्धांत सिंह व जरौली फेज 1 निवासी आशीष कुमार शामिल हैं। बता दें, शनिवार देर रात अपने भाई राहत अली और ड्राइवर रिजवान के साथ कानपुर से औरैया जा रहीं औरैया की न्यायिक मजिस्ट्रेट निशा अली की कार में सचेंडी हाईवे पर कार सवार दो युवकों ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी थी।
इसके बाद थोड़ा आगे जाने पर रास्ता रोककर अभद्रता कर कार पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की। पता लगा कि घटना के बाद दोनों आरोपी हरियाणा चले गए थे। उनके पास से लाल रंग की होंडा सिटी कार भी बरामद कर ली गई है।
बीयर पी ली थी साहब, गलती हो गई
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने घटना को लेकर माफी मांगी है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि घटना की रात उन्होंने बीयर पी रखी थी। वह काफी नशे में थे। ट्रक खराब होने की वजह से लगे जाम के दौरान रास्ता ना मिलने पर उनकी महिला मजिस्ट्रेट से बहस हो गई। बदला लेने की नीयत से कार पर पथराव कर दिया था।