बिगड़ने लगी दिल्ली की हवा: राजधानी में हर दिन बढ़ रहा प्रदूषण

मानसून के अलविदा होने के साथ ही दिल्ली पर पड़ोसी राज्यों के प्रदूषण का दबाव बढ़ गया है। इससे राजधानी की हवा का मिजाज बिगड़ने लगा है। इसमें करीब 60 फीसदी की हिस्सेदारी हरियाणा, यूपी समेत दूसरे राज्यों की है, जबकि करीब 40 फीसदी प्रदूषण का स्रोत दिल्ली का अपना है। दिलचस्प यह कि हवा के बदलते रुख से कभी यूपी का पलड़ा भारी पड़ता है तो कभी हरियाणा का। इस मामले में अक्तूबर के पहले दो दिनों में दिल्ली में प्रदूषण फैलाने का बड़ा स्रोत हरियाणा रहा है। शुक्रवार तक हरियाणा से सबसे ज्यादा प्रदूषक राजधानी में पहुंचने का पूर्वानुमान है।

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) ने दिल्ली के प्रदूषण के स्रोतों का पता लगाने के लिए तैयार मॉडल से धूल के महीन कण पीएम2.5 के अलग-अलग स्रोतों की पहचान की। बुधवार को जारी आकंड़ों के अनुसार, अक्तूबर के पहले दो दिनों में दिल्ली के स्थानीय प्रदूषक करीब 33 व 38 फीसदी रहे। जबकि हरियाणा से करीब 23 व 29.151 फीसदी और यूपी से दो व सात फीसदी प्रदूषक दिल्ली पहुंचे। इस बीच दिल्ली में 40 व 25 फीसदी प्रदूषण का स्रोत एनसीआर से बाहर के राज्य बने। 

आईआईटीएम के मुताबिक, अगले दो दिनों यानी शुक्रवार तक इसमें खास बदलाव होता नहीं दिखेगा। इस बीच दिल्ली का अपना प्रदूषण 35 व 39 फीसदी रहेगा। वहीं, हरियाणा 25 व 24 फीसदी, यूपी 14 व 8 फीसदी और दूसरे राज्यों का 25 व 28 फीसदी प्रदूषण दिल्ली की सेहत बिगाड़ेगा। दिलचस्प यह कि सितंबर के आखिरी चार दिनों में यूपी की हिस्सेदारी हरियाणा से ज्यादा थी। संस्थान हवा के बदले रुख को इसकी वजह बता रहा है। अक्तूबर के पहले दोनों उत्तर पश्चिमी व पश्चिमी हवाएं असरदार रहीं। वहीं, सितंबर के आखिरी चार दिनों में इनकी दिशा प्रमुखता पूर्वी दर्ज की गई थी।

दिल्ली के प्रदूषण के बड़े स्रोत

क्षेत्र…..4 अक्तूबर…… 3 अक्तूबर……2 अक्तूबर……1 अक्तूबर 
परिवहन : 20.394……18.302…..20.053……17.694
आवासीय क्षेत्र: 5.41……4.838…..5.21…..4.435
उद्योग: 4.111……3.74………..4.184……3.234 
निर्माण: 2.863……2.523…….2.755…..2.383
वेस्ट वर्निंग: 1.88……1.676……1.841……1.54 
ऊर्जा क्षेत्र: 1.888……1.793….1.863……1.369
सड़क की धूल: 1.461…..1.303…….1.426…..1.257 
अन्य: 1.376……1.231……1.35…..1.17 
कुल: 39.383……..35.406…….38.682…….33.082

हरियाणा से दिल्ली में प्रदूषण के स्रोत
महेंद्रगढ़: 0.242…..0.239…0.576…0.675
झज्जर: 7.257….7.044….10.608….9.379
रोहतक: 4.204…..3.347….3.889…2.335 
सोनीपत: 3.556……2.955…..3.051…..1.621
गुरूग्राम: 3.242…..3.971…..4.013…..4.953
भिवाड़ी: 3.075…..3.445…4.642…..2.179
फरीदाबाद: 1.83……2.341…..0.655…..0.287करनाल: 000……000…….000……0.196
पानीपत: 0.05….0.52…..0.354……0.441 
रेवाड़ी: 0.202….0.412…..0.977……1.019 
जींद: 0.829…..0.88…0.386…..0.571
कुल: 24.487…..25.114…..29.151…23.656

यूपी से दिल्ली में प्रदूषण के स्रोत
गौतमबुद्ध नगर: 3.078…..5.871…..2.305…..0.377 
गाजियाबाद: 2.739……4.815…..2.695…..0.539 
बागपत: 1.415….1.656….1.581…..0.342 
मुजफ्फरनगर: 0.073……0.073….0.12……0.453 
मेरठ: 0.172……0.477…..0.24…..0.324 
बुलंदशहर: 0.788……1.889…..0.234…..0.313 
कुल: 8.265……14.817….7.175……..2.348

दिल्ली में प्रदूषण के स्रोत राजस्थान से
भरतपुर: 000…….000……..0.000…..0.158
अलवर: 0.235……0.255……0.768….0.663
कुल: 0.235……0.255……0.768……821

एनसीआर से बाहर के राज्य प्रदूषण के स्रोत:
अन्य: 28.268…..25.375…..25.293…..40.965

(नोट: सभी आंकड़े फीसदी में हैं। तीन व चार अक्तूबर के आंकड़े पूर्वानुमान पर आधारित)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here