पंजाब के सांसद मालविंदर कंग ने कंगना को कहा ‘नशेड़ी’

हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत के गांधी जयंती पर दिए विवादित बयान दिया था। वहीं, इसके बाद कंगना ने पंजाब को लेकर कहा था कि राज्य में नशा बढ़ता जा रहा है। कंगना के इस बयान पर सियासी घमासान मच गया है। पंजाब आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने कंगना के बयान पर पलटवार किया है। 

आनंदपुर साहिब से आप सांसद मालविंदर कंग ने मंडी की सांसद कंगना रनौत पर तीखी टिप्पणी की है। कंग ने कहा कंगना रनौत खुद नशे की आदी है। कंग ने कहा भाजपा सांसद कंगना रनौत ने विवादित बयान दिया है कि पंजाब में नशा बढ़ता जा रहा है। कंग ने कहा कि अगर पूरे देश की बात करें तो सबसे ज्यादा नशा गुजरात में पकड़ा गया है, जहां से प्रधानमंत्री मोदी आते हैं। कंगना लगातार विवादित बयान दे रही है और भाजपा उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कंग ने कहा कंगना हिमाचल और पंजाब में फूट डालने का काम कर रही हैं।

कंगना रनौत ने बुधवार को कहा था कि हमारे पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में चिट्टा समेत कई अन्य चीजें आ रही हैं। इन्होंने हमारे युवाओं को बर्बाद कर दिया है। इनसे कुछ नहीं सीखना है। कंगना ने नाम न लेते हुए पड़ोसी राज्य पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चिट्टा हो या उग्रता हो या अन्य, यह लोग बाइक पर हल्ला मचाते हुए आते हैं और ड्रग्स व शराब पीकर उत्पात मचाते हैं। बुधवार को कंगना रनौत अपने गृह क्षेत्र भांबला के नजदीकी पंचायत सुलपुर जबोठ में ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं।

वहीं सांसद कंगना रनौत ने गांधी जयंती के मौके पर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि देश के पिता नहीं लाल होते हैं। गांधी जयंती पर डाली गई यह पोस्ट खूब वायरल भी हुई। पोस्ट में लिखा है कि ‘धन्य है, भारत मां के ये लाल।’ इसके नीचे कंगना ने लाल बहादुर शास्त्री की फोटो लगाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here