शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी है और इसी के साथ त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. जहां देश में हर तरह नवरात्रि की धूम देखने को मिलती है तो वहीं पश्चिम बंगाल में नवरात्रि का अलग ही जश्न होता है. यहां बड़े-बड़े दुर्गा पंडाल सजते हैं और सिंदुर खेला का भी आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार दुर्गा पूजा की ये रौनक फीकी पड़ सकती है. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस बार बारिश त्योहार का मजा खराब कर सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून उत्सव में खलल डाल सकता है. विभाग ने पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा से पहले भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी में नए निम्न दबाव का पूर्वानुमान जताया जा रहा है जिससे बारिश की संभावना से पूरी तरह इंकार नहीं किया जा सकता. मौसम विभाग के मुताबिक पूजा के दिनों में भी छिटपुट बारिश हो सकती है.
भारी बारिश का अनुमान
विभाग ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भारी बारिश का अनुमान जताया है. उधर, उत्तरी पहाड़ों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिसमें एक की मौत हो गई है. इसके अलावा कई सड़कों के टूट जाने से आवागमन पर भी गहरा असर पड़ा है. रास्ते को क्लियर करने के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर यातायात बाधित है. कुछ स्कूल भी बंद हैं. शनिवार तक उत्तर में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बंगाल के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, पहाड़ों में कई जगहों पर भारी भूस्खलन का भी खतरा है. यहां तक कि ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि डुआर्स में नदी का जलस्तर भी बढ़ सकता है.
फीका पड़ सकता है त्योहार का मजा
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बंगाल के बाकी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार को अलीपुरद्वार, कूचबिहार में बहुत भारी बारिश का अनुमान है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी में भारी बारिश हो सकती है. शनिवार को अलीपुरद्वार, कूचबिहार, उत्तरी दिनाजपुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बांग्लादेश के ऊपर बन रहे चक्रवात से बंगाल के ऊपर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. इससे दक्षिण बंगाल में कई जगहों पर हल्कि से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. शुक्रवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश का अनुमान है. कल कोलकाता समेत जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है ऐसे में त्योहारों का मजा बारिश से जरा फीका पड़ सकता है.