मोहाली के फेज -3ए में एक शख्स ने ट्यूशन से घर आ रहे पांच साल के मासूम बच्चे को कथित तौर पर आठ से 10 बार थप्पड़ मारे, फिर उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद फिर उसकी छाती पर पैर से हमला किया।
बच्चा पढ़ाई करके घर वापस जा रहा था और उसके साथ एक और बच्चा भी था। वह कुत्ते की नकल कर रहा था और जिस युवक ने बच्चे को पीटा उसे लगा कि यह मेरी तरफ देखकर मेरी नकल कर रहा है और उसने गुस्से में आकर उसे बुरी तरह पीटा।
बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि यह मामला 29 अगस्त का है। लेकिन यह वीडियो 29 सितंबर को हेल्दी नेबरहुड संगठन को मिली थी इसके बाद एमसी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई थी।