हरियाणा में बीजेपी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा सकता है. एग्जिट पोल के आंकड़े इसी की तरफ इशारा कर रहे हैं. इस बीच एग्जिट पोल को खारिज करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी के पक्ष में नतीजे आएंगे.
सैनी ने कहा, ”हमने बहुत विकास किया है, उसके आधार पर हम कह रहे हैं कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बनेगी, 8 तारीख को नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे.”
वहीं पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा कि एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और बीजेपी की सरकार बनेगी, 8 तारीख को बीजेपी की सरकार बनेगी.