आगरा: टीचर का एमएमएस बनाया, फिर सबंध बनाने का दिया ऑफर

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शिक्षिका को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. शिक्षिका के घर ट्यूशन पढ़ने आने वाले छात्र ने शिक्षिका का नहाते वक्त छिपकर वीडियो बना लिया. मामला यहीं रुका, छात्र ने वीडियो दिखाकर शिक्षिका को ब्लैकमेल करने की कोशिश की. छात्र ने शिक्षिका के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने की कोशिश की. वहीं शिक्षिका ने आरोपियों छात्र के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने इस घटना से जुडे़ आरोपी छात्र समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

आगरा में एक शिक्षिका प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी. वहीं शिक्षिका के घर ट्यूशन पढ़ने आने वाले 10वीं के छात्र ने शिक्षिका का नहाते समय वीडियो बना लिया और शिक्षिका पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा. शिक्षिका ने मना किया तो इंटाग्राम पर पेज बना कर वीडियो शेयर कर दिए. मिशन शक्ति नाम की संस्था ने पीड़ित शिक्षिका से संपर्क किया. वहीं घटना सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

जानाकरी के मुताबिक, छात्र जब शिक्षिका के घर पढ़ने के लिए आता था, तब वह 10वीं में पढ़ता था. उसी दौरान उसने शिक्षका का वीडियो बना लिया था और उसे सेक्स करने का ऑफर दिया था. 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद शिक्षिका ने छात्र से संपर्क तोड़ दिया था. शिक्षिका के संपर्क तोड़ने पर आरोपी छात्र वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देने लेगे. वहीं आरोपी छात्र के एक दोस्त ने शिक्षिका को व्हॉट्सअप पर वीडियो भेजे, जिससे शिक्षिका परेशान हो गई. वहीं आरोपी छात्र के दोस्तों ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया.

लोगों ने क्या कहा?

वहीं टीचर के साथ ऐसी हरकत करने पर सोशल मीडिया पर लोग आरोपी छात्रों को गलत बता रहे हैं. वहीं सवाल भी उठने लगा है कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था कहां जा रही है. शिक्षक-छात्र का रिश्ता कहां जा रहा है? सामाजिक कार्यकर्ता ऐसी घटनाओं को छिटपुट घटनाओं के रूप में देखने से हिचकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here