भोपाल में चल रही थी ड्रग्स फैक्ट्री, 1800 करोड़ रुपए का माल जब्त, 2 गिरफ्तार

राजधानी भोपाल में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के बागरोदा क्षेत्र की एक फैक्ट्री में एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रेड की है, जिसमें 907 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की गई है. बताया जा रहा है इस ड्रग्स की कीमत करीब 1814 करोड़ रुपए है.

NCB ने एटीएस गुजरात के साथ मिलकर ये छापेमारी की थी. इस दौरान टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिनमें एक का नाम अमित प्रकाश चंद्र चतुर्वेदी है जो भोपाल का ही रहने वाला है, वहीं दूसरा सन्याल बने है जो नासिक का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही टीम ने 5000 किलो ग्राम एमडी बनाने का समान भी जब्त किया है.

भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

जानकारी के मुताबिक भोपाल के बगरोदा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए NCB और एटीएस गुजरात के अधिकारी जब फैक्ट्री के अंदर पहुंचे तो अंदर भारी मात्रा में ड्रग्स देखकर हैरान रह गए. इस पूरी कार्रवाई में राजधानी की लोकल पुलिस को कानो कान खबर तक नहीं हुई. ये सभी अधिकारी बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों से आए थे.

गुजरात के गृह राज्यमंत्री ने दी बधाई

वहीं गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इस सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गृह राज्यमंत्री लिखा है ‘ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में भारी जीत के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी (Ops), दिल्ली को बधाई. हाल ही में भोपाल की फैक्ट्री पर रेड डाली गई और एमडी (ड्रग्स) व उसे बनाने वाला पदार्थ बरामद किया गया, जिसकी कीमत 1814 करोड़ रुपए है.

मंत्री ने की एजेंसियों की तारीफ

इसके आगे उन्होने लिखा ‘ये उपलब्धि नशीली दवाओं की तस्करी और दुरुपयोग से निपटने में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है. हमारे समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा के लिए उनके सहयोगात्मक प्रयास महत्वपूर्ण हैं.हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों का समर्पण वास्तव में सराहनीय है. आईये भारत को सबसे सुरक्षित और स्वस्थ राष्ट्र बनाने के उनके मिशन में उनका समर्थन करना जारी रखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here