महेंद्र सिंह टिकैत का 89वां जन्मदिवस किसान जागृति दिवस के रूप में मनाया

मुजफ्फरनगर। सिसौली में किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का 89वां जन्मदिवस किसान जागृति दिवस के रूप में मनाया गया। किसान जागृति दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में एक महापंचायत के रूप में आयोजित किया गया है।

सिसौली स्थित किसान भवन और देश, प्रदेश में भी अनेक स्थानों पर भी किसान जागृति दिवस मनाया जा रहा है। सिसौली में किसान मुख्यालय में बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की मूर्ति के समक्ष हवन किया गया। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, चौधरी नरेंद्र टिकैत, किसान चिंतक कमल मित्तल, भाजपा नेता जयदेव बालियान सहित सैकड़ों किसान यज्ञ में शामिल हुए।

इस अवसर पर बोलते हुए भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में किसानों के संघर्ष का असर साफ दिखाई दे रहा है। जहां देश का किसान देश ही नहीं विदेशों के नागरिकों के लिए भी अन्न पैदा करता है, लेकिन सरकारें उसकी समस्याओं और उसकी फसलों के वाजिब दाम देने के लिए दृढ़ संकल्प नहीं दिखाई दी।
अब किसानों ने अपनी शक्ति को पहचान कर पहले लोकसभा चुनाव में और अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। समय रहते उत्तर प्रदेश सरकार ने भी किसानों के साथ आंख मिचौली का खेल खेला तो भविष्य में उसका भी यही हश्र होने वाला है।

भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने आज किसान जागृति दिवस के अवसर पर किसान चिंतक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमल मित्तल को भारतीय संस्कृति का प्रतीक टोपी पहनकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि टोपी हमारे सिर का ताज होती है, पुरातन समय में हर समाज, वर्ग में टोपियों का महत्व होता था। यह सम्मान, स्वाभिमान और वैभव की प्रतीक थी, लेकिन नई पीढ़ी इसके महत्व को भूल गई है।

कमल मित्तल ने भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत द्वारा टोपी पहनाए जाने को जीवन का एक गौरवान्वित पल बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here