कोलकाता रेप कांड: सीबीआई ने दायर की चार्जशीट, संजय रॉय को बनाया मुख्य आरोपी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर हुआ था. इस मामले में लगातार सीबीआई हर पहलू की जांच में जुटी है. इस बीच सीबीआई ने इस मामले में सियालदह कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक फाइल की गई चार्जशीट में करीब 200 लोगों के बयान दर्ज है. इस केस की गुत्थी सुलझाते हुए सीबीआई ने मामले में पहले से ही गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय रॉय को ही हत्या और रेप का मुख्य आरोपी बताया है. साथ ही गैंगरेप को लेकर सीबीआई सूत्रों का कहना है कि जांच अभी जारी है.

CBI ने क्या कहा?

आरोपी संजय रॉय स्थानीय पुलिस के साथ एक नागरिक स्वयंसेवक के रूप में काम कर रहा था. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोपी संजय रॉय को लेकर कहा है कि उसने कथित तौर पर 9 अगस्त को पीड़िता के साथ तब अपराध किया जब वो एक ब्रेक के टाइम अस्पताल के सेमिनार रूम में सोने गई थी. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में संजय रॉय को 9 अगस्त की सुबह 4.03 बजे सेमिनार रूम में दाखिल होते देखा गया है.कोलकाता पुलिस को घटनास्थल पर आरोपी का ब्लूटूथ हेडफोन भी मिला.

पूरे देश में हुए प्रदर्शन

कोलकाता रेप केस को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन निकाले गए थे और महिलाओं के सम्मान और उनको न्याय दिलाने के लिए मांग उठी थी. साथ ही कोलकाता में जूनियर डॉक्टर्स ने रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए शनिवार शाम से आमरण अनशन शुरू कर दिया है. जूनियर डॉक्टर्स ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर उनकी मांगों पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है.

डॉक्टर्स ने शुरू किया अमरण अनशन

अमरण अनशन शुरू करने से पहले शुक्रवार को जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता के धर्मतला में डोरिना क्रॉसिंग पर धरना प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में जूनियर डॉक्टर्स ने राज्य सरकार को उनकी मांगें पूरी करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन मांगे पूरी की न होने पर डॉक्टर्स ने अमरण अनशन शुरू कर दिया.

इस मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी सीबीआई ने पूछताछ की और उनके कई तरह के टेस्ट भी किए गए, जिसके बाद उन पर ईडी ने भी शिकंजा कसा था. हालांकि, इससे पहले भी सीबीआई ने 25 सितंबर को इस मामले में दावा किया था कि पुलिस स्टेशन में सबूत बदले गए थे और कहा था कि फर्जी रिकॉर्ड बनाए गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here