देशब्रेकिंग भारत में पहला हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाले डॉक्टर वेणुगोपाल का निधन By Desk - October 8, 2024 एम्स के हृदय शल्यचिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. वेणुगोपाल का निधन हो गया. अगस्त 1994 में भारत में पहला हृदय प्रतिरोपण करने की उपलब्धि डॉ वेणुगोपाल के ही नाम दर्ज है. वह एम्स के डॉयरेक्टर भी रह चुके हैं. दैनिक देहात चैनल फॉलो करें