जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला फैमिली की वापसी, हारकर भी बाजीगर बनी बीजेपी

जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बड़ी जीत दर्ज की है. 42 सीटों पर जीत के साथ ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सहयोगी दल कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं. बीजेपी को 29 सीटें मिली हैं, जो कि उसका यहां अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस तरह वो हारकर भी बाजीगर बन गई है. बीते विधानसभा चुनाव में किंगमेकर रहीं महबूबा मुफ्ती की पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. उनकी बेटी इल्जिता भी चुनाव हार गई हैं. पीडीपी के तीन प्रत्याशी ही जीत दर्ज कर सके हैं. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को 1, कम्युनिस्ट पार्टी को 1, आम आदमी पार्टी को 1 और 7 निर्दलीय चुनाव जीते हैं. इस तरह जम्मू-कश्मीर की सियासत में अब्दुल्ला फैमिली की जबरदस्त वापसी हुई है.

चुनाव परिणाम के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के सीएम होंगे. हालांकि, उमर का कहना है कि वो पिता फारूक अब्दुल्ला के आभारी हैं कि उन्होंने उन पर भरोसा जताया. जहां तक बात सीएम पद की है, इसका फैसला नेशनल कॉन्फ्रेंस और सहयोगी दलों के विधायक दल का फैसला होगा. मैं मुख्यमंत्री पद के लिए दावा नहीं कर रहा हूं. 

विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर किसने क्या कहा, ये जानने से पहले एक नजर डालते हैं केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों के नतीजों पर…

सीटजीते प्रत्याशी का नामपार्टी
अखनूरमोहन लालभाजपा
अनंतनागपीरजादा मोहम्मद सईदकांग्रेस
अनंतनाग पश्चिमअब्दुल मजीद भटनेशनल कॉन्फ्रेंस
बाहुविक्रम रंधावाभाजपा
बांदीपोरानिजामउद्दीन भटकांग्रेस
बनीरामेश्वर सिंहनिर्दलीय
बनिहालसज्जाद शाहीननेशनल कॉन्फ्रेंस
बारामूलाजावीद हसन बेगनेशनल कॉन्फ्रेंस
बसोहलीदर्शन कुमारभाजपा
बीरवाहशफी अहमद वानीनेशनल कॉन्फ्रेंस
भद्रवाहदिलीप सिंहभाजपा
बिलावरसतीश कुमार शर्माभाजपा
बिश्नाहराजीव कुमारभाजपा
बडगामउमर अब्दुल्लानेशनल कॉन्फ्रेंस
बुद्धलजावेद इकबालनेशनल कॉन्फ्रेंस
सेंट्रल शाल्टेंगतारिक हमीद कर्राकांग्रेस
चाडूराअली मोहम्मद डारनेशनल कॉन्फ्रेंस
छानपोरामुश्ताक गुरुनेशनल कॉन्फ्रेंस
चरार-ए-शरीफएडवोकेट अब्दुल रहीम राठेरनेशनल कॉन्फ्रेंस
चिनैनीबलवंत सिंह मनकोटियाभाजपा
छंबसतीश शर्मानिर्दलीय
डीएच पोरासकीना मसूदनेशनल कॉन्फ्रेंस
देवसरपीरजादा फिरोज अहमदनेशनल कॉन्फ्रेंस
डोडामेहराज मलिकआप
डोडापश्चिम शक्ति राज परिहारभाजपा
डुरूग़ुलाम अहमद मीरकांग्रेस
ईदगाहमुबारिक गुलनेशनल कॉन्फ्रेंस
गांदरबलउमर अब्दुल्लानेशनल कॉन्फ्रेंस
गुलाबगढ़खुर्शीद अहमदनेशनल कॉन्फ्रेंस
गुलमर्गपीरजादा फारूक अहमद शाहनेशनल कॉन्फ्रेंस
गुरेजनजीर अहमद खाननेशनल कॉन्फ्रेंस
हब्बाकदलशमीम फिरदौसनेशनल कॉन्फ्रेंस
हंदवाड़ासज्जाद गनी लोनजेकेपीसी
हजरतबलसलमान सागरनेशनल कॉन्फ्रेंस
हीरानगरविजय कुमारभाजपा
इंद्रवलप्यारे लाल शर्मानिर्दलीय
जम्मू पूर्वयुधवीर सेठीभाजपा
जम्मू उत्तरशाम लाल शर्माभाजपा
जम्मू पश्चिमअरविंद गुप्ताभाजपा
जसरोटाराजीव जसरोटियाभाजपा
कालाकोट सुंदरबनीरणधीर सिंहभाजपा
कंगनमियां मेहर अलीनेशनल कॉन्फ्रेंस
करनाहजावेद अहमद मिर्चलनेशनल कॉन्फ्रेंस
कठुआभारत भूषणभाजपा
खान साहबसैफुद्दीन भटनेशनल कॉन्फ्रेंस
खानयारअली मोहम्मद सागरनेशनल कॉन्फ्रेंस
किश्तवाड़शगुन परिहारभाजपा
कोकरनागजफर अली खातानानेशनल कॉन्फ्रेंस
कुलगाममोहम्मद यूसुफ तारिगामीमाकपा
कुपवाड़ामीर मुहम्मद फैयाजपीडीपी
लाल चौकशेख अहसान अहमदनेशनल कॉन्फ्रेंस
लंगेटखुर्शीद अहमद शेखनिर्दलीय
लोलाबकैसर जमशेद लोननेशनल कॉन्फ्रेंस
मढ़सुरिंदर कुमारभाजपा
मेंढरजावेद अहमद राणानेशनल कॉन्फ्रेंस
नगरोटादेवेंद्र सिंह राणाभाजपा
नौशेरासुरिंदर कुमार चौधरीनेशनल कॉन्फ्रेंस
पाडर नागसेनीसुनील कुमार शर्माभाजपा
पहलगामअल्ताफ अहमद वानीनेशनल कॉन्फ्रेंस
पांपोरहसनैन मसूदीनेशनल कॉन्फ्रेंस
पट्टनजावेद रियाजनेशनल कॉन्फ्रेंस
पुंछ हवेलीएजाज अहमद जाननेशनल कॉन्फ्रेंस
पुलवामावहीद उर रहमान पारापीडीपी
आरएस पुरानरेंद्र सिंह रैनाभाजपा
राफियाबादजावेद अहमद डारनेशनल कॉन्फ्रेंस
राजौरीइफ्तिखार अहमदकांग्रेस
राजपोराग़ुलाम मोहिउद्दीन मीरनेशनल कॉन्फ्रेंस
रामबनअर्जुन सिंह राजूनेशनल कॉन्फ्रेंस
रामगढ़डॉ देविंदर कुमार मन्यालभाजपा
रामनगरसुनील भारद्वाजभाजपा
रियासीकुलदीप राज दुबेभाजपा
सांबासुरजीत सिंह सलाथियाभाजपा
शंगस अनंतनाग पूर्वरेयाज अहमद खाननेशनल कॉन्फ्रेंस
शोपियांशब्बीर अहमद कुल्लेनिर्दलीय
श्री माता वैष्णो देवीबलदेव राज शर्माभाजपा
सोनवारीहिलाल अकबर लोननेशनल कॉन्फ्रेंस
सोपोरइरशाद रसूल करनेशनल कॉन्फ्रेंस
श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहराबशीर अहमद शाह वीरनेशनल कॉन्फ्रेंस
सुचेतगढ़घरू रामभाजपा
सुरनकोटचौधरी मोहम्मद अकरमनिर्दलीय
थन्नामंडीमुजफ्फर इकबाल खाननिर्दलीय
त्रालरफीक अहमद नाइकपीडीपी
त्रेहगामसैफुल्लाह मीरनेशनल कॉन्फ्रेंस
उधमपुर पूर्वरणबीर सिंह पठानियाभाजपा
उधमपुर पश्चिमपवन कुमार गुप्ताभाजपा
उरीसज्जाद शफीनेशनल कॉन्फ्रेंस
विजयपुरचंद्र प्रकाशभाजपा
वागुरा क्रीरीइरफान हाफिज लोनकांग्रेस
जद्दीबलतनवीर सादिकनेशनल कॉन्फ्रेंस
जैनापोराशौकत हुसैन गनीनेशनल कॉन्फ्रेंस
  1. नौशेरा से हारे बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, जनादेश स्वीकार है. बीजेपी का अबतक सबसे अच्छा प्रदर्शन है. हमारी पार्टी ने 29 सीटें जीती हैं. मैं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं.
  2. विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के प्रभारी बीजेपी नेता जी. किशन रेड्डी ने कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लोगों को धर्म के नाम पर बांटा है. उन्होंने बहुत कुछ कहा. बावजूद इसके हमें अच्छी सीटें मिली हैं. राहुल गांधी बार-बार कहते रहे कि पीएम मोदी पर जनता का विश्वास कम हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है.
  3. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, बीजेपी का ये अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. हमने ये चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा था. INDIA गठबंधन ने ध्रुवीकरण किया. हमारी लड़ाई मुख्य तौर पर कांग्रेस पार्टी से थी.
  4. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डोडा से जीते पार्टी प्रत्याशी मेहराज मलिक को बधाई दी. केजरीवाल ने मेहराज मलिक से वीडियो कॉल पर बात की. केजरीवाल ने अपने एक पोस्ट में कहा, बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई. आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े. 5वें राज्य में विधायक बनने पर पूरी पार्टी को बधाई.
  5. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने हार स्वीकार करते हुए कहा, जनता का आदेश स्वीकार है. जम्मू कश्मीर को स्थिर सरकार की जरूरत है. यहां एकतरफा वोटिंग हुई है. जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई.
  6. एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. लोगों ने हमारी बात सुनी है. मैं उनका आभारी हूं. हमें इस दबाव को खत्म करना होगा, यहां जनता का राज होगा, पुलिस का राज नहीं. बेगुनाहों को जेल से बाहर निकालना है. हमें मोहब्बत बढ़ानी है. हमें हिंदू-मुसलमान के बीच भाईचारे को बढ़ाना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here