एमपी: मंदिर के आगे पेशाब करता दिखा युवक, हिंदू संगठनों ने किया बाजार बंद

त्योहारों का मौसम है और नवरात्रि चल रही है, ऐसे में मंदिरों में इन दिनों काफी ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. इतनी भीड़ को संभालना भी आसान काम नहीं लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से सौहाद्र बनाए रखने का पूरा प्रयास कर रहा है. मगर इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो त्योहारों के इस सीजन में भी माहौल खराब करने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया.

इंदौर में कुछ शरारती तत्वों ने एक मंदिर के सामने ही पेशाब कर दी. इन लोगों ने अच्छे खासे माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया. अब इस घटना पर हिंदू संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. हिंदू संगठनों ने आरोपी को पकड़कर उसे कड़ी सजा देने की बात की है.

शहर की एकता भंग करने की कोशिश

दरअसल इंदौर शहर हमेशा से सौहार्द और एकता का शहर रहा है. यहां पर सभी समाज के लोग एक साथ व्यापार व्यवसाय कर के शहर की तरक्की के लिए काम करते हैं. लेकिन कुछ वर्ग विशेष के युवकों ने मंदिर के सामने पेशाब कर के इस माहौल को बिगाड़ने का काम किया जिससे अब हिंदू संगठन गुस्से में हैं. इस पूरे घटनाक्रम के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एमजी रोड थाना क्षेत्र में बाजार बंद कराया और मांग रखी कि जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

संगठन के लोगों का कहना है कि जिन्होंने भी इस तरह की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है उनपर कड़ी कार्रवाई की जाए. यह पूरी वारदात वीर सावरकर मार्केट से लगे हुए मंदिर के सामने की है जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर पूरी वारदात नजर आ रही है. पुलिस का कहना है कि रात में ही पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दे दिया गया था और आरोपी को पकड़ लिया गया है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here