यूपी की रणजी टीम में चुने गए मेरठ के चार खिलाड़ी

मेरठ। 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी सत्र के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम में मेरठ के चार खिलाड़ियों को मौका मिला है। इनमें प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, विनीत पंवार और विजय कुमार शामिल हैं।

विनीत, प्रियम और सौरभ इससे पहले भी रणजी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। विजय बार पहली बार उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में शामिल किए गए हैं। उनके चयन से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उत्तर प्रदेश की टीम अपना पहला मैच मुरादाबाद के आर्यन जुयाल की कप्तानी में 11 अक्टूबर से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ खेलेगी। 

टीम में शामिल मेरठ के खिलाड़ियों में प्रियम गर्ग मेरठ के शास्त्रीनगर में रहते हैं और मूल रूप से खजूरी के रहने वाले हैं। वह पिछले सीजन में भी रणजी टीम में शामिल थे। अभी हाल ही में यूपी लीग में उन्होंने 300 से अधिक रन भी बनाये थे। 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी प्रियम भारत के कप्तान थे। वही सौरभ कुमार स्पिनर ऑलराउंडर हैं। वह भी पिछले सीजन में रणजी टीम में शामिल थे और भारत ए टीम में भी चुने जा चुके हैं। विनीत पंवार मूल रूप से शामली के रहने वाले हैं और यहां मेरठ में विक्टोरिया पार्क स्टेडियम में तैयारी करते हैं। वह मीडियम पेसर ऑलराउंडर हैं। अभी हाल ही में यूपी लीग में उन्होंने कानपुर की ओर से खेलते हुए 10 से अधिक विकेट लिए। विनीत टीम में स्टैंड बाय रखे गए हैं। 

विजय की खुशी का नहीं ठिकाना
मेरठ के मोदीपुरम निवासी विजय कुमार को पहली बार टीम में चुना गया है। वह एक तेज गेंदबाज हैं और पिछले 6 सालों से विक्टोरिया पार्क में तैयारी कर रहे हैं। विजय यूपी लीग में मेरठ मेवरिक्स की ओर से खेले थे। उन्होंने टूर्नामेंट के 9 मैच में 13 विकेट लिए थे। वह उत्तर प्रदेश की अंडर 19 और अंडर 23 टीम में भी रह चुके हैं। उनके पिता जनक सिंह यूपी पुलिस में हैं और मेरठ में ही आईजी ऑफिस में तैनात हैं। विजय ने टीम में शामिल किए जाने पर अपने पिता और कोच को धन्यवाद दिया है।  

समीर रिजवी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
मेरठ के समीर रिजवी को रणजी टीम में शामिल नहीं किया गया है। जबकि उन्होंने यूपी लीग में कानपुर की कप्तानी करते हुए 400 से अधिक रन बनाए। इसके बावजूद वह सेलेक्टर की पसंद नहीं बन सके। समीर रिजवी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेले थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here