मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगे कुलदीप बिश्नोई, बेटे भव्य की हार के बाद छलके आंसू

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Election 2024) के नतीजे सामने आ चुके हैं। भाजपा ने लगातार तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाई है। भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटें हासिल की है।

हालांकि, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के पोते और भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को हार का सामना करना पड़ा है। भव्य बिश्नोई की हार के बाद उनके पिता और भाजपा के पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए हैं।

फूट-फूटकर रोए कुलदीप बिश्नोई

मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आए थे। आदमपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को हार का सामना करना पड़ा है। भव्य बिश्नोई की हार के बाद से उनके पिता और पूर्व बीजेपी सांसद कुलदीप बिश्नोई काफी ज्यादा उदास हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कुलदीप बिश्नोई की एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहे हैं।

बेहद रोमांचक रहे नतीजे

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे बेहद रोमांचक साबित हुए। एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बन रही थी लेकिन चुनावी नतीजे सामने आए तो हर कोई हैरान हो गए। भाजपा ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार सरकार बना ली।

वहीं, आदमपुर विधानसभा चुनाव 2024 का परिणाम भी चौंकाने वाला रहा। भव्य बिश्नोई के कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई थी कि वो जीत गए हैं, जिसके बाद उनके कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे थे और जमकर पटाखे फोड़ रहे थे।

हालांकि, जब उन्हें पता चला की भव्य बिश्नोई हार गए हैं तो डीजे बंद कर कार्यकर्ता मायुस हो गए। भव्य बिश्नोई को कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश ने 1268 वोटों से हराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here