सीएम बनने को लेकर मची खींचतान बहुत बड़ी गलती थी, हार पर कांग्रेस नेता का पोस्ट

कांग्रेस को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है. उसने जीत का सपना संजोया था, जो कि चकनाचूर हो गया है. अब नेता पार्टी आलाकमान के फैसलों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी कड़ी में रेवाड़ी से चुनाव हारे चिरंजीवी राव के पिता अजय यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनादेश मिलने से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने को लेकर मची खींचतान बहुत बड़ी गलती थी.

अजय यादव ने कांग्रेस को नसीहत भी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट किए हैं. इसमें एक पोस्ट में उन्होंने कहा, कांग्रेस को दक्षिणी हरियाणा खासकर गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद में विफलता के लिए आत्मचिंतन करना चाहिए. यहां पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली है. कांग्रेस कार्यसमिति, चुनाव समिति, एआईसीसी महासचिव और यहां तक ​​कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अहीरवाल का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है.

कांग्रेस नेता मामन खान को अजय यादव की नसीहत

एक अन्य पोस्ट में अजय यादव ने फिरोजपुर झिरका के विधायक चुने गए कांग्रेस नेता मामन खान को नसीहत भी दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान एक विशेष समुदाय को लेकर जो आपत्तिजनक और सांप्रदायिक बयान दिया था, उसके लिए माफी मांगें.

कांग्रेस की अंदरूनी कलह ने उसे बड़ा झटका दिया है. वो दावा कर रही थी कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी. हालांकि, वो अपने प्लान में कामयाब नहीं हुई. 48 सीट जीतकर बीजेपी ने वापसी के ख्वाब देख रही कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कांग्रेस राज्य की 90 में से 37 सीटें ही जीत पाई. चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था, परिणाम राज्य के माहौल के विपरीत हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here