यूपी: दबंगों ने लड़की को अगवा कर मारा-पीटा, फिर निर्वस्त्र कर तेजाब डाला

यूपी के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां एक लड़की को आरोपी जंगल में उठाकर ले गए. पहले उन्होंने उसके साथ मारपीट की, फिर उसके कपड़े उतारकर उसके पूरे शरीर पर तेजाब डाल दिया. जिस वक्त ये घटना हुई तब पूरा परिवार घर में सोया हुआ था. घर में बेटी बाथरूम जाने के लिए उठी थी जिस दौरान दो बदमाश आऐ और उसके बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए जंगल में ले गए. यहां उसके साथ वारदात को अंजाम दिया गया. इस हादसे में पीड़िता की मौत हो गई. अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है.

एसिड अटैक के बाद मृतका के पिता ने मामले में हैरान करने वाला खुलासा किया है. टीवी 9 भारतवर्ष को दिए गए एक्सक्लूसिव बयान में घटना में 6 आरोपी होने की आशंका जताई गई है. मामले में पुलिस ने मृतका के ताऊ की हत्या में आरोपी रहे पिता-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी बेटी को घर से खींचकर अपहरण कर के ले गए थे, लेकिन पुलिस अबतक उस जगह पर नहीं गई है.

हैवानियत की सारी हदें पार

लड़की के पिता का कहना है कि रोती-बिलखती बेटी के साथ पहले उन्होंने मारपीट की और उसके कपड़े उतारकर उस पर एसिड उड़ेल दिया. उसके बाद उसी हालत में उसे घर जाने के लिए मजबूर किया गया. जैसे-तैसे बेटी घर पहुंची और वहां जाते ही बेहोश हो गई. जब लड़की की मां ने उसे देखा तो उसकी हालत देखकर वो दंग रह गईं. उन्होंने पिता को सारे मामले के बारे में बताया तो बेटी का जला हुआ शरीर देखकर वो भी हैरान रह गए. हालांकि, उनको लगा कि पीड़िता को किसी तरह की दवा का रियेक्शन हुआ है, क्योंकि बेटी बेहोश हो गई थी. उन्होंने उसे उठाया और तुरंत अस्पताल के लिए दौड़े. रास्ते में बेटी को होश आया तो उसने सारी आपबीती बताई. सच्चाई जानकर पिता के होश उड़ गए. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

मृतक बच्ची के परिजनों का आरोप

मृतक बच्ची के परिजनों ने इस बात का आरोप लगाया है कि एसपी ने अभी तक घटनास्थल का मुआयना तक करने की जहमत नहीं उठाई है. लड़की के पिता का कहना है कि बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन, पुलिस ने बाद में अपनी मर्जी से उसमें बेटी के ताऊ के हत्यारोपी पिता-पुत्र का नाम डाल दिया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया, लेकिन पूरी तरह से मामले की तफ्तीश नहीं की है. पिता और बाकी के घरवालों का कहना है कि पुलिस मामले को जल्द से जल्द निपटाने के चक्कर में ठीक से जांच पड़ताल नहीं कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here