मुजफ्फरनगर: पहले छात्राओं से की छेड़छाड, पकड़े गए तो बोले- हर युवती को मानेंगे बहन

मुजफ्फरनगर जनपद में पहले तो दो युवको ने कॉलेज से घर जा रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो वह हाथ जोड़ कर गलती मानने लगे। कहने लगे कि आज से वह हर युवती को अपनी बहन मानेंगे।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव सिलाजुड्डी के पास खड़े दो युवक काॅलेज से घर लौट रही छात्राओं और महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी कर थे। यह सूचना मंडी कोतवाली पुलिस को दी गई तो सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

सूचना सही मिलने पर पुलिस ने वहां से दो युवक बिलासपुर निवासी समीर व साकिब को पकड़ लिया। पुलिस दोनों युवकों को कोतवाली ले गई। वहां आरोपी युवकों ने हाथ जोड़ कर गलती मानते हुए छोड़ने की प्रार्थना करनी शुरू कर दी।

उन्होंने कि वह आज से हर युवती को अपनी बहन मानेंगे। सीओ नई मंडी रुपाली राय ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ किसी ने तहरीर नहीं दी थी। युवकों का शांतिभंग करने की आशंका में चालान कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here