उदयपुर: भैंसों के बाड़े में घुसा तेंदुआ, गांववालों ने पीट-पीटकर मार डाला

राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा इलाके में तेंदुए के हमले से दहशत का माहौल है. इस इलाके में तेंदुए के हमले में अबतक सात लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच, गोगुंदा इलाके के सायरा में फिर से एक बुजुर्ग पर तेंदुए ने हमला कर दिया. बुजुर्ग चिल्लाने लगा तो गांववाले वहां पहुंचे और तेंदुए को घेर लिया. इसके बाद लाठी-डंडे से तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला. सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सायरा थाना क्षेत्र में कमोल भील बस्ती में रात को तेंदुए ने भैंसों के बाड़े में एक बछड़े पर हमला कर दिया. भैंसों की चिल्लाने की आवाज सुनकर मालिक देवाराम वहां दौड़ते हुए पहुंचा. जैसे ही उसने बाड़े का गेट खोला तो तेंदुए ने उसपर भी हमला कर दिया. देवाराम के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे. इस बीच, तेंदुआ वहां से भागने लगा. लेकिन गांववालों ने घेराबंदी करके तेंदुए को पकड़ लिया. इसके बाद उसे पीट-पीट कर मार डाला. तेंदुए के हमले में देवाराम जख्मी हो गया है और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लिया

गांववालों ने ही सायरा थाने की पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में एक जगह पिंजरा भी लगाया गया है. अन्य तेंदुओं की तलाश की जा रही है. मृतक तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, गोगुंदा इलाके के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि तेंदुए के हमले में 7 लोगों की जान चली गई है. घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. लेकिन वन विभाग तेंदुओं को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

तेंदुए से लोगों में दहशत

अभी तीन दिन पहले उदयपुर के कुराबड़ में मंदिर से लौट रहे पति-पत्नी पर तेंदुए ने हमला कर दिया था. दोनों पति-पत्नी बाइक से आ रहे थे. तेंदुए के हमले से दोनों बाइक से गिर गई. तेंदुए ने दोनों को पंजा मारा था. दोनों ने शोर मचाया तो वहां से तेंदुआ भाग गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here