रातोरात घर से गायब हुआ बुजुर्ग दंपति, दो दिन बाद मिले शव

मां-बाप की कीमत क्या होती, किसी अनाथ बच्चे से बेहतर इसे कौन समझ सकता है. लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें मां-बाप की बिल्कुल भी कद्र नहीं होती. उनके होने या न होने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. सिर्फ मतलब के लिए वो मां-बाप के साथ रहते हैं. मतलब निकलते ही मैं कौन और तू कौन. ऐसा ही मामला राजस्थान के नागौर से सामने आया है. यहां बच्चों की प्रताड़ना से तंग आकर बुजुर्ग दंपति ने आत्महत्या कर ली.

दंपति मंगलवार रात को अचानक घर से गायब हो गया. अगली सुबह बेटे ने जब उन्हें घर पर नहीं पाया तो पुलिस को सूचना दी. तलाश करने पर दो दिन बाद दंपति का शव टैंक में मिला. दोनों ने सुसाइड कर लिया था. फिर जब पुलिस ने दंपति के घर की तलाशी ली को उन्हें एक सुसाइड नोट मिला, जिसे पढ़ उनकी भी आंखें भर आईं. इसमें बच्चों की क्रूरता का जिक्र दंपति ने किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या लिखा सुसाइड नोट में?

मामला करणी कॉलोनी का है. यहां हजारीराम विश्नोई (70) और पत्नी चावली देवी (68) रहते थे. उनके परिवार के लोग भी आस-पास ही रहते थे. दोनों ने टैंक में कूदकर अपनी जान दे दी. सुसाइड नोट में बेटों, बहुओं, बेटियों, पोते और रिश्तेदारों का जिक्र किया है. लिखा- सब मिलकर हमें परेशान करते हैं. हमें धोखा देकर और झगड़ा करके 3 प्लाट अपने नाम करवा लिए. मेरी गाड़ी भी बेच दी गई. इतना ही नहीं उन्होंने लिखा कि ये लोग अब खाना भी नहीं दे रहे थे. रोजाना फोन पर गालियां देते हैं. बेटे राजेंद्र ने हमें तीन बार पीटा और दो बार सुनील ने पीटा. आखिर में लिखा कृपया मेरा इंसाफ करना, सहयोग देना.

एक्शन लिया जाएगा

पुलिस ने बताया- प्रथम दृष्टया में यह मामला सुसाइड का लग रहा है. मौके पर पुलिस को दीवार पर सुसाइड नोट चिपका मिला है. FSL की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं. फिलहाल शवों को मॉर्च्युरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी गई है. आरोप सही पाए जाने पर परिवार के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here