राकेश यादव हत्याकांड: आरोपी भाई और भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कुछ दिन पहले सगे भाई राकेश यादव की हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकडे़ गए आरोपियों को पुलिस ने चालान करने के बाद जेल भेजा है। इन्होंने करहल थाना क्षेत्र में रानीपुर मोड़ के पास वारदात को अंजाम दिया था।

सीओ करहल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मोहल्ला वृत्यान निवासी राकेश यादव 21 सितंबर को अपने साथी के साथ रानीपुर रोड की ओर जा रहे थे। तभी संपत्ति के विवाद में सगे भाई अरविंद, पवन, ब्रजेश, भतीजे तेजप्रताप, सौरभ निवासी ममसीपुर हाल निवासी घिरोर चौराहा ने उन पर हमला कर दिया था। लाठी डंडा से पीटकर राकेश की हत्या कर दी गई थी। साथी रंजीत पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है।

सीओ ने बताया कि रविवार को एक सूचना पर हत्याकांड के आरोपी पवन उर्फ कमलेश और तेज प्रताप को प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने टीम के साथ नगला अलाई पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त डंडा, सरिया भी बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here