हरिद्वार जेल से कैदी फरार होने का मामला, जेलर समेत 6 सस्पेंड

हरिद्वार. हरिद्वार जेल से दो कैदियों के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल प्रशासन ने जेलर समेत 6 सुरक्षा कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की और जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में जेलर और 5 अन्य सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, जेल से रामलीला के दौरान दो कैदियों के फरार होने की घटना से सनसनी फैला गई. जानकारी के अनुसार, दोनों कैदी रामलीला में वानर सेना के सदस्य बने हुए थे और माता सीता की खोज के लिए निकले थे. इसी बीच, दोनों कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए.

जेल प्रशासन का कहना है कि जेल से दो कैदियों के फरार होना जेल प्रशासन की बड़ी चूक है. इस घटना में जेलर और अन्य सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही सामने आई है. इसलिए सभी को निलंबित कर दिया गया है. जेल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जेल प्रशासन का कहना है कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here