लॉरेंस बिश्नोई को सियासी बैकअप-बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले संजय सिंह

मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम हत्या के मामले पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि ऐसी आपराधिक घटना से पूरा देश अचंभित है. जहां-जहां बीजेपी का शासन है वहां कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराई हुई है. जगह-जगह आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन बीजेपी सरकारें इसे रोकने में विफल हैं.

संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में लॉरेंस बिश्नोई अपना गैंग चला रहा है. वो जेल से धमकी देता है और हत्या हो जाती है. दिल्ली में एक जिम के मालिक, मुंबई में बाबा सिद्दीकी, करणी सेना के नेता की हत्या कर दी गई. लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बैठ कर अपना गैंग चला रहा है.

‘बिश्नोई को सियासी शरण मिली हुई है’

आप नेता ने आगे कहा कि कुछ लोग इस घटना की निंदा करने के बजाय उसके पक्ष में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कहीं न कहीं उसे सियासी शरण मिली हुई है. बाबा सिद्दीकी हत्या कोई छोटी बात नहीं है. महाराष्ट्र की जनता इस बात का जवाब देगी. लॉरेंस बिश्नोई ने और भी लोगों को धमकी दी हुई है. इसको लेकर सचेत होकर कार्रवाई की जानी चाहिए.

आप नेता ने महिला डॉक्टर का मुद्दा भी उठाया

संजय सिंह ने महिला डॉक्टर का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर के यौन उत्पीड़न के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसको लेकर मैं आज LG को चिट्ठी लिख रहा हूं. जिस तरह से पश्चिम बंगाल के मामले में उस महिला डॉक्टर के पक्ष में आवाज उठीं वो आपको सुनाई नहीं दी? दिल्ली की डॉक्टर महिला के मामले में कार्रवाई कब होगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात बस मार्शलों को निकाल दिया. ये शर्म की बात है कि यहां एक आरोपी एमएस को बचाने की कोशिश की जा रही है.

‘शपथ ग्रहण से पहले मिले जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा’

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जी ने जम्मू-कश्मीर की सभी रैलियों में कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाएंगे वहां LG का डंडा नहीं चलेगा. अब जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन का बहुमत आया है. संभवतः उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे, उनकी शपथ से पहले जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए. हमने बोला है कि सरकार में हमारे विधायक को जगह दी जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here