टीम इंडिया को ले डूबा पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुईं दोनों टीम

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया. ये मैच ग्रुप ए की टीमों के लिए सेमीफाइनल की रेस को देखते हुए काफी अहम था, जिसमें टीम इंडिया भी शामिल थी. लेकिन इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते पाकिस्तान के साथ-साथ भारतीय टीम भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. इसी के साथ ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया के बाद अब न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच पर टीम इंडिया की भी नजर थी. दरअसल, इस मुकाबले में पाकिस्तान की जीत टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा सकती थी. वहीं, पाकिस्तान अगर बड़े अंतर से जीतती तो वह खुद भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती थी. लेकिन पाकिस्तान की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते 4 मैचों में 3 जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. दूसरी ओर टीम इंडिया ने प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर रहीं.

टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के दौरान 4 मैचों से दो मैच ही जीत सकी. उसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पाकिस्तान की टीम 4 मैचों में से सिर्फ 1 मैच में ही बाजी मार सकी. उसने श्रीलंका को हराया, इसके अलावा उसे बाकी सभी टीमों के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ टीम इंडिया का एक बार भी आईसीसी ट्ऱॉफी जीतने का सपना टूट गया.

111 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी पाकिस्तान

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन पाकिस्तान ने इस मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की. बाएं हाथ की स्पिनर नासरा संधू की अगुआई में फिरकी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 110 रन के स्कोर पर रोक दिया. संधू ने 18 रन पर तीन विकेट हासिल किए. वहीं, ओमाइमा सोहेल को 1 सफलता मिली. हालांकि बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहीं. पाकिस्तान ने अपने शुरुआती 5 विकेट 28 रन ही गंवा दिए, जिसके चलते वह इस टारगेट को चेज नहीं कर सकी. पाकिस्तान की टीम 11.4 ओवर में ही 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here