महाविकास अघाड़ी में 220 सीटों पर बनी सहमति, कल दिल्ली में होगी बड़ी बैठक

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. राज्य की 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. इस ऐलान के साथ ही राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है. राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में महाविकास अघाड़ी में 220 सीटों पर सहमति बन गई है. तीनों दल (कांग्रेस, एनसीपी ‘शरद पवार गुट’ और शिवसेना ‘उद्धव गुट’) फिलहाल इन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.

महाविकास अघाड़ी के दलों में बची सीटों पर जल्द सहमति बनेगी. उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में शाम 5 बजे होगी. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना लगभग बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस अकेले 105 से 110 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

सीईसी को जल्द भेजी जाएगी उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस का दावा है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के समर्थन में लहर चल रही है. एमवीए राज्य को एनडीए से बचाने के एजेंडे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा. महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा कि कांग्रेस के पास सभी सीटों पर मजबूत उम्मीदवार हैं. उम्मीदवारों की एक लिस्ट जल्द ही कांग्रेस चुनाव समिति को भेजी जाएगी.

प्रचार के लिए कम समय

चुनाव की तारीखों के ऐलान पर भी विपक्ष की प्रतिक्रिया आई है. विपक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग ने 35 दिन में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की घोषणा की है. यूपी के बाद महाराष्ट्र विधानसभा सबसे बड़ी है. इसके बावजूद एक चरण में चुनाव कराया जा रहा है. इसी साल राज्य में लोकसभा चुनाव 5 चरण में कराया गया था.

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को उम्मीदवार तय करने, नामांकन दाखिल करने और प्रचार के लिए करीब 40 दिन का समय देता है. मगर, इस बार 35 दिन मिले हैं. इस वजह से हमें प्रचार के लिए कम समय मिलेगा. यह विपक्ष को कम समय देने की किसी प्लानिंग का हिस्सा भी हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here