बागपत की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को देहरादून ले जाकर किया दुष्कर्म

जिले के एक गांव की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर देहरादून ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर फिर दुष्कर्म किया गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


 थाने में दी तहरीर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने बताया कि कई साल पहले गांव के ही एक युवक से उसकी जान पहचान हो गई थी। इसके बाद शादी करने का झांसा देकर युवक उसे अपने साथ देहरादून एक होटल में ले गया। जहां कमरे में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप लगाया कि युवक ने उसके अश्लील फोटो खींचे व न्यूड वीडियो बनाई और कुछ कोरे कागजों पर उसके हस्ताक्षर भी करा लिए।

उसने शादी के लिए कहा तो अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद ब्लैकमेल कर कई साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि उसके परिजन भी घटना में साथ दे रहे हैं। इस मामले के बारे में उसने परिजनों को बताने पर भविष्य बर्बाद करने की धमकी भी दी। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण जीत चुकी है ये खिलाड़ी
अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी विदेशों में आयोजित कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण समेत कई पदक जीत चुकी है। उधर, खिलाड़ी के साथ हुई घटना से गांव के लोगों में आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here