मुरैना: तेज रफ्तार में दौड़ रही थी बस, अचानक निकल गया पहिया

मध्य प्रदेश के मुरैना में तेज रफ्तार बस का पहिया अचानक से निकल गया. इस कारण बस अनियंत्रित हो गई. बड़ी मुश्किल से ड्राइवर ने बस के ब्रेक लगाए. लेकिन आगे गेट पर खड़ा एक शख्स इसकी चपेट में आ गया. उसकी फिर मौके पर मौत हो गई. बस में मौजूद सवारियों को भी चोट आई है. सवारियों की चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने उनकी मदद की. फिर पुलिस को भी सूचना दी गई.

इस बस हादसे के बाद परिवहन विभाग पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि परिवहन विभाग कंडम बसें चलाता है. तो कभी बसों में ओवरलोड करके सवारियों को ले जाया जाता है. इस पर एक्शन जरूर होना चाहिए. बुधवार को हुए इस हादसे में भी बस काफी कंडम हालत में थी. फिर भी उसे चलाया जा रहा था. बकौल यात्री, पुरानी और खस्ता हालत होने के कारण बस का टायर निकला है.

पुलिस ने बताया- सिविल लाइन थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे-44 पर ग्वालियर से मुरैना जा रही बस की कमानी टूट गई. जिस कारण बस के पीछे का एक टायर निकल गया. हादसे में बस के अंदर बैठी सवारियों के मामूली चोट आई है. वहीं, घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

मुरैना में यह पहला हादसा नहीं है. इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं, जिनमें कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं. लोगों का कहना है कि मुरैना का परिवहन विभाग और पुलिस विभाग महज खानापूर्ति के लिए ऐसे मामलों में कार्रवाई करता है. इसीलिए इस तरह के हादसे होते रहते हैं.

कोई कार्रवाई नहीं

मुरैना जिले में करीब सैकड़ों ऐसी बसें हैं जो कंडम हो चुकी हैं, या फिर नियम विरुद्ध तरीके से चल रही हैं. लेकिन आज तक उन बसों पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है. मुरैना से ग्रामीण इलाकों में जाने वाली बसें तो ओवरलोड होकर जाती हैं. बस की छत पर भी सवारियां बैठकर सफर करती हैं. इस कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं हैं. परंतु जिम्मेदार अधिकारी पूरी घटनाओं से कभी सबक नहीं ले रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here