दिवाली पर सरकार का तोहफा, इतनी बढ़ी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इस साल की दिवाली से पहले उनके महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी का तोहफा मिला है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसका मतलब है कि एक करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को अक्टूबर महीने में बढ़ी हुई सैलरी के साथ-साथ तीन महीने का डीए बकाया भी मिलेगा.

वर्तमान में DA वेतन का 50 फीसदी है और वृद्धि की मंजूरी के बाद ये 53 फीसदी हो जाएगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आधिकारिक ऐलान दोपहर 3 बजे की कैबिनेट मीटिंग के बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया गया. केंद्र सरकार पर इसका 9,448 करोड़ रुपए का फाइनेंशियल बोझ बढ़ेगा. सरकार के इस फैसले से 49.18 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा.

केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में डीए बढ़ातरी है, मार्च में होली के आसपास और सितंबर में दिवाली के आसपास घोषणा की जाती है, जिसके बाद बढ़ोतरी का बकाया भुगतान किया जाता है. इस वर्ष विशेष रूप से, जुलाई के लिए डीए बढ़ोतरी में काफी देरी हुई, जिसकी घोषणा 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा चुनावों से पहले होने की उम्मीद थी. अब महाराष्ट्र चुनाव से पहले इसके ऐलान की उम्मीद की जा रही है. सूत्रों हवाले से बताया गया है कि डीए को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है.

छत्तीसगढ़ में डीए का ऐलान

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने बुधवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की, जिससे कुल डीए 50 प्रतिशत हो गया. रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम साय ने कहा कि आज सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक है… हमारी सरकार ने फैसला किया है कि सभी राज्य कर्मचारियों को अभी 46 फीसदी डीए मिल रहा है, हम उनका डीए 4 फीसदी बढ़ा रहे हैं. अब से उन्हें 50 फीसदी डीए मिलेगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इस मामले में एक्स पर पोस्ट किया है.

एमएसपी पर भी हुए ऐलान

वहीं दूसरी ओर सरकार ने किसानों को राहत देते हुए रबी की फसलों पर एमएसपी इजाफे का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने 2025-26 के लिए रबी की 6 फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दी है. खबर है कि गेहू की एमएसपी में 150 रुपए क्विंटल बढ़ाया गया है. सरसों पर 300 रुपए एमएसपी का इजाफा किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here