पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान की पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है। जेमिमा ने इमरान खान को जेल से रिहा करने, उनके परिवार से बात करने की अनुमति देने की मांग की। जेमिमा गोल्डस्मिथ ने दावा किया कि पाकिस्तान में विरोध को शांत करने के लिए इमरान खान पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। जेमिमा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में ये आरोप ऐसे वक्त लगाए हैं, जब पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक चल रही है।
जेमिमा ने पीएमएलएन सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
इमरान खान बीते एक साल से भी ज्यादा समय से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। एससीओ बैठक के दौरान किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन को रोकने और सुरक्षा कारणों से पंजाब की सरकार ने 7 अक्तूबर से लेकर 18 अक्तूबर तक इमरान खान के किसी से भी मिलने पर रोक लगा दी थी। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जेमिमा गोल्डस्मिथ ने लिखा कि बीते कुछ वर्षों से पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पीएमएलएन के समर्थकों द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं।
जेमिमा ने इमरान को अलग-थलग करने का लगाया आरोप
ब्रिटेन की नागरिक जेमिमा गोल्डस्मिथ ने साल 1995 में इमरान खान से शादी की थी और साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था। दोनों की शादी से दो बेटे हैं, जो ब्रिटेन में रहते हैं। जेमिमा ने जेल में इमरान खान को अलग-थलग करने का आरोप लगाया और दावा किया कि जेल में इमरान की सेल की बिजली बंद कर दी गई है और उन्हें अपनी सेल से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं है। साथ ही उनके रसोइये को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है।
जेमिमा ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए ये भी कहा कि पाकिस्तान की सरकार ने इमरान खान के भांजे हसन नियाजी को भी बीते साल से ही हिरासत में लिया हुआ है और इमरान की बहनों को भी हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया। जेमिमा ने बताया कि इमरान के बेटों को भी अपने पिता से बात करने नहीं दी जा रही है। जेमिमा ने कहा कि पीटीआई के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है और सरकार विरोध के स्वर को दबाना चाहती है।