हरियाणा में आज सैनी का शपथ ग्रहण, विधायकों को जा रहे फोन

हरियाणा में आज नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी के कई नेता शामिल होंगे. इसके लिए पंचकूला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सैनी के साथ 12 से 13 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नायब कैबिनेट में शामिल होने के लिए मंत्रियों को फोन जाने शुरू हो गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, श्रुति चौधरी का मंत्री बनना तय है. गौरव गौतम भी नायब कैबिनेट में मंत्री होंगे. महिपाल ढांडा भी मंत्री बन सकते हैं. इसके अलावा अनिल विज और कृष्ण लाल पंवार को भी शपथ के लिए फोन गया है. विपुल गोयल, राव नरबीर, आरती राव, कृष्ण बेदी, और रणबीर गंगवा भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

सैनी दूसरी बार लेंगे CM पद की शपथ

नायब सिंह सैनी दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले 12 मार्च 2024 को वह पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री चुने गए थे. बीजेपी ने हरियाणा में शानदार जीत हासिल की है. इस बार भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई है. पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी को 48 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस के खाते में 37 सीटें गई हैं.

हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. सीएम बनने से पहले नायब सिंह सैनी हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. वह 2019 में सांसद चुने गए थे. सैनी अंबाला के नारायणगढ़ से आते हैं.

अगर उनके राजनीतिक सफर की बात करें तो वो बीजेपी के प्रदेश महामंत्री, जिला महामंत्री और जिलाध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुके हैं. 2014 में सैनी नारायणगढ़ से विधायक बने और फिर 2016 में हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री रहे.

हरियाणा को अग्रणी राज्य बनाना है- सैनी

नायब सिंह सैनी को गुरुवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि सर्वसम्मति से मुझे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है और हमें सेवक बनकर अपने 2.80 करोड़ परिवार-जनों की सेवा का अवसर मिल रहा है. आज हम सब का सौभाग्य है दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन और नेतृत्व हमारे पास है. एक बार फिर डबल इंजन की सरकार में हरियाणा को कैसे नॉन-स्टॉप अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया जाए इस मिशन के लिए काम करना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here