4000 अश्लील वीडियो, टेलीग्राम पर डील, गोरखपुर के 11वीं में पढ़ने वाले लड़के का कांड

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 11वीं में पढ़ने वाले एक लड़के पर आरोप है कि उसने देश भर में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के हजारों वीडियो सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से बेचे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया. उसके मोबाइल से 4000 से अधिक अश्लील वीडियो मिले हैं. पुलिस ने साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया है. लड़के से पूछताछ हो रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाल विकास एवं महिला विकास संगठन, लखनऊ मुख्यालय से एक सूचना मिली कि चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुटअहवा इनार के पास रहने वाला लड़का चाइल्ड फोटोग्राफी के काले धंधे में संलिप्त है. उसने सोशल मीडिया साइट पर हजारों अश्लील वीडियो बेचे हैं. पूछताछ में पहले तो लड़के ने आनाकानी की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया.

आरोपी लड़के ने पुलिस को बताया

उसने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता है. इसी दौरान टेलीग्राम पर राज नाम का दोस्त बन गया. उससे चैटिंग होने लगी. उसने बताया कि क्या काम करते हो तो बताया कि अभी छात्र हूं. उसने बोला तो पॉकेट खर्च के लिए तो दिक्कत होती होगी. मैंने कहा दिक्कत तो होती ही है. पापा से उतना पैसा नहीं मिल पाता, जितनी जरूरत होती है.

लड़के ने पुलिस को बताया कि राज ने उससे कहा कि पैसा कमाने का एक तरीका है, यदि तुम उसमें शामिल हो जाओ तो तुम्हें 30% हिस्सा मिलेगा. पूछने पर उसने बताया कि अश्लील वीडियो को बेचना है. कम उम्र के बच्चियों का जो वीडियो है, वह अधिक दाम पर बिकता है. जितना अधिक पैसा ले आओगे, उसमें से 30% तुम्हारा होगा. तुम पढ़ाई के साथ यह काम भी आसानी से कर सकते हो. मोबाइल से ही सब कुछ तुम कर सकोगे.

आरोपी लड़के ने बताया कि मैं राज की बातों में आ गया और उसके बाद यह काम करने लगा. मैंने सोशल मीडिया पर नेकोग्राम एप पर अकाउंट बनाया है. इसके साथ ही टेलीग्राम पर डार्क वेब सेलर नाम से भी अकाउंट है. इस दौरान तमाम लोग वीडियो को लेकर चैटिंग करने लगे. कुछ लोग उसे देखने के लिए कांटेक्ट करते थे. हर वीडियो का कम से कम 3000 रुपये लिये जाते थे. कम उम्र की सुंदर लड़कियों के वीडियो 25000 रुपये तक में बिक जाते थे.

मोबाइल से 4000 अश्लील वीडियो मिले

सब इंस्पेक्टर विनायक सिंह की शिकायत पर साइबर थाने में लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उसके साथी राज की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. साइबर एक्सपर्ट को लड़के के मोबाइल से 4000 अश्लील वीडियो विभिन्न फाइलों में सेव किए हुए मिले हैं. पुलिस मामले की हर तरह से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि लड़के के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. इस कारोबार का जो भी नेटवर्क है, उसका जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा. आगे साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here