भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। बारिश के कारण दूसरे दिन शुरू हुए इस मैच में टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो कि गलत साबित हुआ।
पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। हैरानी की बात यह है कि पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। इनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 13 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा दो रन और जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर आउट हुए।