जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्रिपरिषद विभागों का हुआ बंटवारा

जम्मू-कश्मीर की सरकार ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है, जिसमें उप मुख्यमंत्री श्री सुरिंदर कुमार चौधरी को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह निर्णय प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

उप मुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी के पास सार्वजनिक निर्माण (R&B), उद्योग एवं वाणिज्य, खनन, श्रम एवं रोजगार, और कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी होगी। इस पद पर रहकर वे इन क्षेत्रों में विकास और सुधार की दिशा में काम करेंगे।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और सामाजिक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सकीना मसूद (इटो) को दी गई है। उनके नेतृत्व में यह विभाग शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा।

जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण, और जनजातीय मामलों का विभाग जावेद अहमद राणा संभालेंगे। उनका कार्य जल और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देना होगा।

कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सहकारिता और चुनाव संबंधी कार्यों का प्रभार जाविद अहमद डार के पास होगा। यह विभाग ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, परिवहन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा सेवाएं एवं खेल और एआरआई एवं प्रशिक्षण विभाग का कार्यभार सतीश शर्मा को सौंपा गया है। वहीं, अन्य विभाग मुख्य मंत्री के पास रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here