मध्यप्रदेश के उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ मेले 2028 की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मदीना कॉलोनी में सिंहस्थ भूमि पर अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया शुरू की है। नगर निगम और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह से ही इस अभियान को अंजाम दिया। शहर के जूना सोमवारिया स्थित मदीना कॉलोनी में प्रशासन ने करीब 80 मकान और 10 गोदामों को हटाने का काम शुरू किया। यह कार्रवाई सिंहस्थ मेले के लिए आरक्षित करीब 3 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए की गई है।
एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि सिंहस्थ क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए शुक्रवार सुबह से नगर निगम व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई शुरू हुई, जिसमें अधिकारियों और पुलिस की टीम ने जूना सोमवारिया स्थित मदीना कॉलोनी पहुंचकर कच्चे और पक्के अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन कल रात्रि से ही अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कर दी गई थी, जबकि पूर्व में ही अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस भी दे दिए गए थे। इसीलिए जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही।

90 से अधिक कच्चे पक्के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने जानकारी देते हो बताया कि प्रशासन और नगर निगम की टीम द्वारा इन दिनों क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसको लेकर पूर्व में नगर निगम द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए थे। आज सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कोई विघ्न न हो इसीलिए पुलिस को क्यूआरएफ की टीम यहां लगाई गई थी। इसके बाद नगर निगम की टीम ने जेसीबी के माध्यम से यहां बने 90 से अधिक कच्चे पक्के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।

कई सालों से अवैध कब्जा
एडीएम अनुकूल जैन ने कहा कि इस जमीन पर कई सालों से अवैध कब्जा किया गया था। यहां लकड़ी और अन्य सामग्री से भरे गोदाम बनाए गए थे। नगर निगम ने जेसीबी और पोकलेन मशीनों का उपयोग कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। यह जमीन सिंहस्थ मेले के दौरान बड़े-बड़े कैंप लगाने के लिए आरक्षित है। जमीन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त किया गया है, ताकि मेले की तैयारियों में कोई रुकावट न हो।