सहारनपुर: हावड़ा एक्सप्रेस से दो साल की बच्ची अगवा, सोते रह गए माता-पिता

धामपुर में शादी समारोह से घर लौट रहे दंपती की दो साल की बेटी का हावड़ा एक्सप्रेस से अपहरण कर लिया गया। उस समय दंपती सो रहे थे, जब महिला की आंख खुली तो देखा कि उनकी बेटी गायब है। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जीआरपी ने अपहरण का केस दर्ज तलाश शुरू कर दी है।

saharanpur: Two year old girl kidnapped from Howrah Express, parents kept sleeping

हारुन खान पुत्र काले खान निवासी ग्राम गोसपुरा जिला मलेर कोटला पंजाब अपनी पत्नी नेहा खातून के साथ धामपुर में बुआ की बेटी की शादी में आया था। बृहस्पतिवार की रात 11 बजे दोनों धामपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वहां से पंजाब अपने घर जाने के लिए जनरल का टिकट लिया और ट्रेन नंबर 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में सवार हो गए। रात करीब 12 बजे दोनों को नींद आ गई। ट्रेन रात में करीब 1:45 बजे सहारनपुर पहुंची।

saharanpur: Two year old girl kidnapped from Howrah Express, parents kept sleeping

इसी दौरान नेहा खातून की आंख खुल गई। अपने पास बेटी नयारा के नहीं होने से घबरा गई और पति हारुन को उठाया। दोनों ने पूरे कोच में बेटी की तलाश की। अन्य यात्रियों से भी पूछा, लेकिन कहीं पर भी बेटी नहीं मिली। इसके बाद हारुन और नेहा खातून जीआरपी थाने पहुंचे और बेटी के गायब होने की जानकारी दी। पता लगते ही जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जीआरपी ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।

परिजन भी पहुंचे रेलवे स्टेशन
घटना का पता लगते ही अन्य परिजन भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। हारुन पंजाब में फूल बेचने का काम करता है। उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी। बेटी की याद कर मां नेहा बार-बार बेसुध हो रही है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं दो महिलाएं
रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बुर्का पहने दो महिलाएं कैद हुई हैं। इनमें से एक महिला बच्ची को गोद में लेकर जाती दिखाई दे रही है। फुटेज के आधार पर जीआरपी ने महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। परिजनों का दावा है कि इन्हीं महिलाओं के पास बच्ची है।

ये बोले एसपी
हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस से दो साल की बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्ची की बरामदगी के लिए टीम को लगा दिया है। जल्द ही सकुशल बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here