लखनऊ। पुलिस स्मृति दिवस पर 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सिपाही रोहित कुमार व सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के भत्तों में बढ़ोतरी समेत उनके कल्याण से जुड़ी योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।
लखनऊ पुलिस लाइन में स्मृति दिवस के अवसर पर होने वाली शोक परेड की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक सितंबर, 2023 से 31 अगस्त के मध्य देश में 214 पुलिसकर्मी बलिदानी हुए, जिनमें दो बहादुर सिपाही उत्तर प्रदेश के हैं।