मीरापुर उपचुनाव: कादिर राणा की पुत्रवधु और बेटे ने खरीदे नामांकन पत्र

मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन पूर्व सांसद कादिर राना की पुत्रवधु सुम्बुल राना और उनके बेटे शाह मोहम्मद के नाम से नामांकन पत्र खरीदे गए। शुक्रवार को 24 उम्मीदवारों की ओर से 30 नामांकन पत्र खरीदे गए। कांग्रेस नेता अरशद राना ने भी नामांक पत्र खरीदा।

कलेक्ट्रेट स्थित बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय में नामांकन कक्ष बनाया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार प्रक्रिया शुरू होने पर नामांकन कक्ष में अधिनस्थों के साथ मौजूद रहे।

कलक्ट्रेट के मुख्य गेट से लेकर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय तक बेरिकेडिंग की गई है, ताकि सुरक्षा और प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाया जा सके। प्रत्याशियों को नामांकन पत्र निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। लेकिन नामांकन दाखिल करने पर जमानत राशि जमा करनी होगी।

शुक्रवार को नामांकन पत्र खरीदने वालों की भीड़ कलेक्ट्रेट में रही। मेरठ से भी अजीत प्रताप सिंह पर्चा खरीदने के लिए आए। उन्होंने रालोद और लोकदल पार्टी के नाम से दो नामांकन लिए। जिनमेंं एक उनके और दूसरा उनकी पत्नी के नाम से था।

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की ओर से मीरापुर सीट पर पूर्व सांसद कादिर राना की पुत्रवधु सुम्बुल राना को प्रत्याशी बनाए जाने के बावजूद गठबंधन के घटक दल कांग्रेस पार्टी से दावेदारी पेश करने वाले अरशद राना ने भी पर्चा खरीदा है। सुशील शर्मा भी पर्चा खरीदकर ले गये। सायं तीन बजे तक करीब 24 दावेदारों के नाम से 30 नामांकन पत्र लिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here