‘सलमान का पूरा परिवार झूठा’, सलीम खान के इंटरव्यू पर क्यों भड़के बिश्नोई समाज के अध्यक्ष

जयपुर। काला हिरण के शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान से बिश्नोई समाज की नाराजगी बढ़ती जा रही है। सलमान के पिता सलीम खान की ओर से दिए गए बयान के बाद बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि सलमान का पूरा परिवार झूठा है। न तो हमारे समाज को और ना ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हराम का पैसा चाहिए।

बिश्नोई समाज के खिलाफ दूसरा अपराध

सलीम खान के बयान ने समाज को पहले से अधिक आहत किया है। सलमान के परिवार द्वारा समाज के प्रति यह दूसरा अपराध है। उधर, बिश्नोई समाज के धर्मगुरु लालदास महाराज ने कहा कि लॉरेंस बच्चा है। वह धमकी नहीं दे रहा है। उसने सलमान को समाज से माफी मांगने की बात कही है। सलमान ने बिश्नोई समाज के गांव में हिरण का शिकार किया है। लॉरेंस और सलमान के बीच दुश्मनी का यही कारण है।

दरअसल, सलीम खान ने एक साक्षात्कार में कहा है कि सलमान किस बात के लिए माफी मांगे। उसने हिरण का शिकार नहीं किया है। उसके पास कोई बंदूक नहीं थी। उसने आज तक एक कॉकरोच तक नहीं मारा है। उन्होंने सलमान को मिल रही धमकियों को फिरौती का मामला भी बताया।

…तो पुलिस, गवाह सब झूठे हैं

देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि सलीम खान के बयान के मुताबिक तो वन विभाग, पुलिस और चश्मदीद गवाह सब झूठे हैं। पुलिस ने हिरण का अवशेष बरामद किया था, बंदूक बरामद की गई थी। न्यायालय ने सबूत देखते हुए ही सलमान को शिकार मामले में दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी। उन्होंने कहा कि सलमान को बीकानेर में स्थित बिश्नोई समाज के प्रमुख आस्था केंद्र मुकाम में आकर माफी मांगनी चाहिए।

सलमान समाज से मांगें माफी: देवेंद्र बिश्नोई

आपको बता दें कि इससे पहले देवेंद्र बिश्नोई ने कहा था कि अभिनेता सलमान खान काला हिरण को मारने के दोषी हैं और उन्हें बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए। काला हिरण मारना अपराध है और बिश्नोई समाज इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता है। सलमान हमारे समाज के भी दोषी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here