कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद में अनाज मंडी में दिनदहाड़े बुलेट बाइक पर आए बदमाशाें ने कार सवार आढ़ती एवं कांग्रेस नेता के पिता को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में गर्दन और छाती में गोलियां लगने से आढ़ती बुरी से जख्मी हो गए। लहूलुहान अवस्था में आढ़ती को अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात के बाद बदमाश अनाज मंडी से गांव चम्मू जाने वाले मार्ग से फरार हो गए। पहली गोली लगने के बाद जख्मी होकर कार से नीचे गिरने पर भी बदमाश आढ़ती पर फायरिंग करते रहे।
उधर, सूचना पाकर थाना और सीआईए-एक की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस वारदात के बाद से आढ़ती वर्ग में भय का माहौल है। आढ़ती जिला प्रशासन से तुरंत मामले में कार्रवाई और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े पांच बजे जिला अंबाला के महलां गांव के रहने वाले आढ़ती हरविलास अपनी कार में सवार होकर निजी काम से जा रहे थे। अभी वे अनाज मंडी में बीचोंबीच चौक पर पहुंचे ही थे कि बुलेट बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनकी कार के साइड में आकर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने तीन फायर किए, जिसमें कार का शीशा तोड़ते हुए गोली उनकी गर्दन व छाती में जाकर लगी। वारदात के बाद आरोपी माैके से फरार हो गए।
उधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आढ़ती हरविलास स्वयं ही कार चला रहे थे। उसी समय दो बदमाश बुलेट पर सवार होकर आए। उनमें से एक बदमाश बुलेट मोड़कर उसे स्टार्ट करके खड़ा हो गया। दूसरे बदमाश ने कार का शीशा तोड़कर ताबड़तोड़ तीन फायर कर दिए। पहली गोली लगने के बाद आढ़ती कार से बाहर निकल गया और नीचे गिर गया। उसके बाद बदमाश ने फिर से उस पर फायर कर दिया।
आसपास के लोगों को लगा बच्चे बजा रहे पटाखे
ज्यादातर लोगों को गोलियों की आवाज सुनकर लगा कि त्योहारी सीजन के चलते आसपास बच्चे पटाखे बजा रहे होंगे, मगर जैसे ही लोगों को आढ़ती काे गोली लगने की सूचना मिली तो खबर पूरे शहर में फैल गई। उधर, बदमाश भी अपना काम करके फरार हो गए थे।
आढ़ती कर रहे सुरक्षा की मांग
अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विनोद कंसल ने कहा कि इस वारदात से आढ़ती वर्ग में भय का माहौल है। धान और त्योहारी सीजन में इस तरह की वारदात पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठाती है। मांग है कि अनाज मंडी में सीजन के दौरान मंडी के द्वार पर पीसीआर या सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाए।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीआईए की टीम भी मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आसपास और अन्य जिले में सूचना देकर नाकाबंदी करा दी थी। पुलिस जल्द ही आरोपियों को काबू कर लेगी।