जीत तक जंग जारी रहेगी, कोई रोक नहीं सकता- ड्रोन हमले के बाद नेतन्याहू का बयान

इजराइल हमास और ईरान से जंग लड़ रही है. IDF लगातार गाजा, लेबनान औ बैरूत में ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. इन हमलों से हमास चीफ समेत ईरान के कई बड़े नेताओं की मौत हो चुकी है. इस बीच एक बार फिर से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना इरादा साफ कर दिया कि वो किसी भी सूरत में अपने दुश्मनों के खिलाफ जारी जंग में पीछे नहीं हटेंगे और जीतने तक ये जारी रहेगी.

हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब इजराइल के पीएम ने ये बात कही है इससे पहले भी वो कई बार ये कह चुके हैं कि हमास के खात्मे तक उनकी जंग जारी रहेगी. शनिवार को जारी किए गए अपने बयान में उन्होंने कहा कि इजराइल इस जंग को हर कीमत पर जीतेगा.नेतन्याहू का ये बयान ऐसे वक्त में आया जब लेबनान से आए ड्रोन ने सैसरिया स्थित उनके निजी घर को निशाना बनाया और उस पर हमला किया.

‘मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने की कोशिश की’

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के जिन एजेंटों ने मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने की कोशिश की, उन्होंने आज एक बड़ी गलती की. यह मुझे और इजराइल को पीढ़ियों तक हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने से नहीं रोकेगा.

‘नुकसान पहुंचाने वालों को कीमत चुकानी पड़ेगी’

अपने बयान में नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी इजराइल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाएगा उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इजराइल किसी भी हाल में आतंकवादियों को खत्म करके हील रहेगा और गाजा से अपने बंधकों को हर कीमत पर वापस लाएगी. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग मिलकर लडे़ंगे और भगवान की मदद से जीतेंगे भी. नेतन्याहू ने इस जंग को इजरायल के अस्तित्व की लड़ाई बताते हुए कहा कि इसे आखिरी दम तक लड़ा जाएगा.

‘आतंकी था याह्या सिनवार’

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपने सैनिकों के ऊपर गर्व है. याह्या सिनवार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक ऐसा आतंकवादी था जिसने इजराइल के लोगों के सिर कलम किए, महिलाओं के साथ रेप किया और बच्चों को जिंदा जलाया. इजराइल ने इस आतंकी को खत्म कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here