भरतपुर -जिला कांग्रेस कमेटी भरतपुर की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में पार्टी के प्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई। भरतपुर और धौलपुर-करौली सांसद ने राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बताने के साथ उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। धौलपुर करौली सांसद ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि 11 माह के कार्यकाल में जनता त्रस्त है और इसका जनता उपचुनाव में जवाब देगी।
धौलपुर-करौली सांसद भजनलाल जाटव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें आम कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ नेता तक मौजूद रहे। सभी ने अपने मन की बात रखी। भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 11 माह के राज में किसान नौजवान त्रस्त हैं। महिलाओं पर अत्याचार और युवा बेरोजगार हं।
भारतीय जनता पार्टी के राज में भ्रष्टाचार चर्म पर है। किसानों के लिए खाद मिल नहीं पा रहा है और गरीब लोगों की बीसीआर भरी जा रही है। गरीब किसान के ट्रैक्टर पकड़े जा रहे हैं इसके अलावा बिजली की व्यवस्था चौपट है। लोगों को पेंशन मिल नहीं पा रही है। सरकार के प्रतिनिधि और जिला प्रशासन के पास कोई भी व्यक्ति काम के लिए जाए लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है।
कांग्रेस पार्टी समुद्र है और पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी बात रखने का हक है और उसकी बात सुनना हमारा धर्म है। इनकी समस्या को दूर करने के लिए हम काम करेंगे। राजस्थान और भरतपुर जिले में कांग्रेस पार्टी मजबूत है। इसलिए सीएम के गृह जिले से सांसद कांग्रेस का विजय हुआ है। यहां बीजेपी पार्टी पूरी तरह से फेल है। राजस्थान में होने वाले सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूत है। पहले ही हमारी 6 सीट थी एक भाजपा के पास थी। हमें पूरा भरोसा है सात की सात सीटें जीतेंगे।
भरतपुर सांसद संजना जाटव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी पहले से ही मजबूत है। इसका उदाहरण मैं खुद हूं जिसे यहां से इन्होंने जिताया। राजस्थान में उपचुनाव है और हम लोगों को पूरी उम्मीद है कि हमारी पार्टी के प्रत्याशी विजय होंगे। अलवर के रामगढ़ में उपचुनाव है वहां से जुबेर खान थे जो मुझे मार्गदर्शन करते रहते हैं। मुझे रामगढ़ की जिमम्मेदारी मिली है में कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार प्रसार में जुट जाऊंगी..कांग्रेस पार्टी के कोई कार्यकर्ता में कोई नाराजगी नहीं है और यह एक परिवार है छोटी मोटी बात होती रहती है।