उत्तर प्रदेश के कासगंज में सहावर तहसील परिसर में शनिवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक-दूसरे पर चप्पलें बरसाईं। लात-घूंसे भी चले। झगड़ा बढ़ता देख दोनों तरफ से पुरुष भी भिड़ गए। भरी तहसील में मारपीट होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत किया।
तहसील स्थित उप निबंधन कार्यालय पर दोपहर के समय दो पक्ष पहुंचे। किसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मामले ने तूल पकड़ लिया। दोनों पक्षों की महिलाओं में पहले तो कहासुनी हुई। बाच बढ़ी तो चप्पलें उतारकर एक-दूसरे पर बरसाने लगीं। मौजूद लोगों ने चप्पलों से मारपीट का वीडियो बना लिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया। उधर, लोगों ने जानकारी यूपी 112 पर कॉल कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया। इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों ने भी उन्हें समझाया। तब मामला शांत हुआ। थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है।