पीएम ने हर-हर महादेव… से शुरू किया अपना संबोधन, बोले- यह पवित्र महीना है…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से आरजे आई अस्पताल के लिए रवाना हो गए है। उनके साथ सुरक्षा में तैनात फोर्स भी लगी रही। इसके पहले कार्यक्रम स्थल पर सीएम योगी सहित अन्य दिग्गज नेता पहुंच गए हैं।

एआई से बनाई गई पीएम की फोटो हुई वायरल

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एआई से बनाए गए दो चित्र काफी वायरल हो रहे हैं। चित्र में प्रधानमंत्री मोदी काशी के घाट पर खड़े हैं। वे मां गंगा का देख रहे हैं।

अच्छे नेता ईश्वर की कृपा से मिलते हैं : शंकराचार्य

शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती ने कहा कि समाज में व्यक्ति भी मुख्य है और व्यक्तित्व भी मुख्य है और सबको जोड़ने का नेता भी चाहिए। विश्व में बहुत बड़ा प्रजातंत्र है। अच्छे नेता अभी ईश्वर कृपा से मिलते हैं। ईश्वर की कृपा की वजह से ही नरेंद्र दामोदरदास मोदी मिले हैं। शंकराचार्य ने एनडीए को नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन बताया।

सभी की सुरक्षा के रूप में काम कर रहा है विश्व में एक आदर्श सरकार के रूप में काम कर रहा है। इलेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ जनता के साथ ही सबके प्रति श्रद्धा, प्रेम, दया प्रेम भाव के साथ काम कर रहे हैं। सामान्य व्यक्ति को क्या जरूरत है उनकी क्या पीड़ा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समझते हैं। उनके पास काम करने का अनुभव है।

कल्याणकारी योजनाएं सजा साकार हो रही है। भारत की विशेषता के लिए धर्म और संस्कृति का भी विकास होना बहुत जरूरी है। बहुमुखी प्रदेश के उज्जवल के लिए यह सब जरुरी है। इसके लिए यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शांति के लिए बेहतर काम कर रहे हैं।

CM Yogi के मिट्टी में मिला दूंगा… वाला डॉयलॉग काफी पसंद करता है ये शख्स

सिगरा स्टेडिमत के बाहर पीएम मोदी और सीएम योगी के स्टीकर का कुर्ता पहनकर पहुंचे व्यक्ति ने सभी का ध्यान आकर्षित कर दिया। यह सेवापुर ब्लाक का रहने वाला है।

उसने कहा कि मुझे पीएम मोदी और सीएम योगी का हर काम पसंद है। सीएम के मिट्टी में मिला दूंगा…. वाला डॉयलॉग मुझे बहुत पसंद है। जब वह चैनल पर बोलते हैं तो मुझे भी जोश आ जाता है।

यूपी में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर काफी मजबूत हुआ है: सीएम योगी

सीएम ने कहा कि काशी की सेवा और विकास के अभियान में एक नई कड़ी जुड़ गई है। इसके लिए पीएम का अभिनंदन है। एक नया संकरा आई फाउंडेशन देश के अंदर नेत्र रोगियों को एक नया जीवन देने का एक प्रतिष्ठित अभियान है। जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज की प्रेरणा से 1977 से शुरू हुआ अभियान देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के जीवन में नई रोशनी लाने का काम कर रहा है।

कहा कि पिछले 10 वर्ष में काशी में विकास का नया रूप हमें देखने को मिल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नए प्रतिमान बन रहे हैं। विकास और सेवा के क्षेत्र में नए-नए प्रकल्प यहां जुड़े हैं। ढाई हजार करोड़ रुपये की लागत से केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में यहां पर कार्य संपन्न हुआ है। बीएचयू में 430 बेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और ईएसआईसी हॉस्पिटल में 150 बेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण करके उत्तर प्रदेश, बिहार और आसपास के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की कार्रवाई यहां पर आगे बढ़ी है।

संत समाज भी बनेगा पीएम के कार्यक्रम का हिस्सा

काशी का संत समाज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए सिगरा स्टेडियम की ओर निकल पड़ा है। रास्ते में शंखध्वनि और डमरू की आवाज गूंजती रही। 

डीजे की धुन और गूंजा जय श्री राम…

सिगरा स्टेडियम के बाहर डीजे की धुन पर जय श्रीराम… का नारा गुंजायमान होने लगा है। कार्यकर्ताओं की भीड़ अब बढ़ने लगी है। वाराणसी के कई बड़े नेताओं का भी यहां जमावड़ा दिखने लगा है।

भाजपा कार्यकर्ता का फोन चोरी

रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ता का फोन चोरी हो गया। शोर सुनकर उसके पास आए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एलाउंस करके खोजने की अपील की।

सिगरा पहुंचने लगे खिलाड़ी, शंखनाद से स्वागत

सिगरा स्थित वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर भाजपा कार्यकर्ता खुशी की मुद्रा में डांस करते दिखे। हर-हर मोदी के नारे के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। वहीं, सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस संदिग्ध लोगों की नजर रखे हुए है। यहां खिलाड़ी भी पहुंचने लगे हैं।

हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहीं स्वामीजी से भी मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।

शंखनाद से होगा पीएम मोदी का स्वागत
वाराणसी स्पोर्टर्स कॉम्प्लेक्स में पीएम मोदी लगभग साढ़े चार बजे तक पहुंचेंगे। इससे पहले कॉम्प्लेक्स के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी है।

भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी तरह चप्प-चप्पे पर मुस्तैद हो गए हैं। पीएम के आते ही शंखनाद से उनका स्वागत किया जाएगा। 

पीएम मोदी को सुनने बसों से पहुंचे लोग

आरजे शंकरा अस्पताल में कायक्रम का शुभारंभ हो चुका है। यहां लगभग तीन सौ बसों से लोग पहुंचे थे। लोगों की जुबान पर हर-हर मोदी का नारा था। पूरे कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षाकर्मियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद हैं। उधर, वाराणसी एयरपोर्ट पर एक बड़ा टीवी डिस्प्ले लगाया दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लाइव कवरेज को दिखाया जा रहा है।

मोदी जी मुझे अच्छे लगते हैं…

सिगरा स्टेडियम एक स्कूल से आई छात्रा प्रिंसी गुप्ता ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री बहुत अच्छे लगते हैं। यहां सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंचे हैं। प्रिंसी ने बताया कि हम लोग स्कूल की तरफ से मोदी जी का प्रोग्राम देखने आए हैं। सिगरा स्टेडियम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे आए हैं। उनका कहना है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए आए हैं। इन्होंने काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की थी। जिन बच्चों को जीत मिली, उन्हें ही यहां पर पीएम मोदी को सुनने का मौका मिला है।

आम जनता को सेफ जर्नी उपलब्ध कराना ही हमारी जिम्मेदारी

पीएम की अगवानी करने आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सड़क बनाने में पूरे देश में नंबर वन पर चल रही है। सड़क सुरक्षा के माध्यम से हम लोगों को आगाह और अपील भी कर रहे हैं। कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिए जाते हैं। अन्य विकल्पों पर विचार किए जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि हम लोगों को सेफ जर्नी दें।

आरजे शंकरा अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी

बाबतपुर वाराणसी से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार आशीर्वाद लेने पहुंचे। वहीं, दूसरी बार काशी को 3200 करोड़ से अधिक की बड़ी सौगात देने के लिए रविवार को एयरपोर्ट पर दोपहर 13:31 बजे पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 2870 करोड़ रुपये की सौगात देने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री दोपहर 13:40 बजे सड़क मार्ग द्वारा शहर के लिए प्रस्थान किए। इस दौरान उन्होंने कार्यरताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे कांग्रेसियों को रोका गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए जा रहे कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान मौजूद पुलिस अफसरों को कांग्रेस के लोगों ने ज्ञापन दिया। उनका कहना था कि वे काशी की मूलभूत मुद्दों को बताना चाह रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने मिलने नहीं दिया। प्रशासन ने कांग्रेस कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा 13:40 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान किए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

सिगरा स्टेडियम की अंदर की तस्वीरें आई सामने

प्रबंधन ने सिगरा स्टेडियम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। स्टेडियम का नयापन और खूबसूरती देखने लायक है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

डॉ. सम्पूर्णानन्द खेल स्टेडियम में तैयारियां पूर्ण

आज वाराणसी के डॉ. सम्पूर्णानन्द खेल स्टेडियम, सिगरा में आयोजित भव्य कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। इस अवसर पर, वाराणसी, आगरा, दरभंगा और बागडोगरा हवाई अड्डों के नए टर्मिनल भवन सहित संबद्ध कार्यों का शिलान्यास होगा। सरसावा, रीवा और अम्बिकापुर के नए हवाई अड्डों का उद्घाटन।

शंकरा अस्पताल के लिए योगी और राज्यपाल रवाना

बाबतपुर एयरपोर्यट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व साथ में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व एयरपोर्ट पर 12:50 बजे पहुंचे गए थे। यहां से जेआर शंकरा अस्पताल के लिए रवाना हो गए। यहां आयोजित कार्यक्रम में लोग भी पहुंचने लगे हैं।

सिगरा स्टेडियम के लिए भी पहुंचने लगे खिलाड़ी

सिगरा स्टेडियम में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम में हॉकी, हैंडबॉल और रग्बी की बालिका खिलाड़ी सभी पहुंचने लगे हैं। सभी खिलाड़ी विकास इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। यह खिलाड़ी परमानंदपुर से सिगरा स्टेडियम आई हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, बृजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से लखनऊ से वाराणसी पहुंचे हैं। दोनों डिप्टी सीएम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। यहां से वे पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके अलावा, सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के स्वागत में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here