पंजाब के मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने किया औचक निरीक्षण

पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर आज स्थानीय केंद्रीय जेल का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कैदियों की समस्याएं सुनीं और उनसे जेल अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं मसलन भोजन पानी आदि के बारे जानकारी हासिल की. निरीक्षण के बाद जेल मंत्री ने कहा कि पिछली राज्य सरकारों ने जेलों को सुधार घर बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया.

जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि कभी यहां गैंगस्टरों का बोलबाला था. लेकिन अब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार मे जेलों को सही मायने में सुधार गृह के रूप में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेलों में मोबाइल से संबंधित गतिविधियों पर नकेल डालने के लिए हर प्रकार का उपाय किया गया है. इसके अलावा एडवांस तकनीक वाले सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं.

पिछली सरकारों ने बुनियादी ढांचे पर नहीं दिया ध्यान

जेल मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने जेलों के बुनियादी ढांचे के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे अपने सपनों का पंजाब देखने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार का साथ दें.

जेल के अंदर बेहतर प्रबंधन का आदेश जारी

केंद्रीय जेल के सुपरिटेंडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ द्वारा जेल में किए गए अच्छे प्रबंधन की कैबिनेट मंत्री ने प्रशंसा की और भविष्य में भी जेल के अंदर अच्छे प्रबंधन जारी रखने के लिए कहा. इससे पहले उन्होंने जेल का निरीक्षण किया और संतोष प्रकट किया. इस मौके पर उनके साथ जेल सुपरिटेंडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ के अलावा पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here