कुतुब मेट्रो स्टेशन के पास वकील के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में कुछ लोग डंडों से वकील के साथ मारपीट कर रहे हैं। पुलिस ने घटना के वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
वीडियो महरौली इलाके में बताया जा रहा था। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक वीडियो में दिखाई दे रहे वकील राम बाबू सिसोदिया अपने परिवार के साथ तुगलकाबाद एक्सटेंशन में रहते हैं। वह साकेत कोर्ट में बतौर वकील है।
राम बाबू का दावा है कि उनकी जमीन पर कुतुब मेट्रो के पास नर्सरी है। यह जमीन उन्होंने किराए पर दी हुई है। रामबाबू का आरोप है कि वह सोमवार को अपने एसोसिएट के साथ नर्सरी पर पहुंचे। यहां पर कुछ युवकों ने लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर दिए।