मीरापुर उपचुनाव के टिकट के लिए रालोद के दावेदारों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिंह ने टिकट के दावेदारों को दिल्ली बुलाकर कहा कि सब तैयारी करो। गठबंधन में एकराय होकर प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।
मंगलवार को बिजनौर सांसद चंदन चौहान, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, संजय राठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, रामनिवास पाल, गज्जू पठान, प्रभात तोमर समेत अन्य टिकट के दावेदार दिल्ली पहुंचे। रालोद अध्यक्ष ने एक-एक कर सभी नेताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जल्द ही टिकट की घोषणा कर दी जाएगी। सभी दावेदार अपनी तैयारी रखें। क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन भी मौजूद रहे।
24 अक्तूबर तक बढ़ सकता है इंतजार
भाजपा-रालोद गठबंधन के टिकट का इंतजार 24 अक्तूबर तक बढ़ सकता है। असल में रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने टिकट के दावेदारों को यह भी संदेश दिया है कि वह गठबंधन में भी बात करेंगे और उपयुक्त प्रत्याशी का चयन किया जाएगा।
राकेश टिकैत से मिले कादिर राना
पूर्व सांसद कादिर राना ने भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के सरकुलर रोड स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। मीरापुर चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
आसपा प्रत्याशी सहित पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन
मीरापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जाहिद हुसैन समेत पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किया। 15 उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किए। अब तक 67 दावेदारों ने नामांकन फार्म लिए हैं।
मीरापुर सीट पर 13 नवंबर को मतदान प्रस्तावित है। 25 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय है। मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन, बहुजन मुक्ति मोर्चा से वकार अजहर, निर्दलीय राजबल सिंह राणा, रजनीश कुमार और अनस ने नामांकन किया।
इससे पहले सोमवार को मजलूम समाज पार्टी से लियाकत अली निवासी मेरठ ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। मंगलवार को 15 लोगों ने नामांकन पत्र आरओ से प्राप्त किए। अभी तक कुल 67 नामांकन पत्र उपचुनाव के लिए दावेदार ले चुके हैं। अभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी नामांकन नहीं कर पाए हैं। 24 और 25 अक्तूबर को ही प्रमुख राजनीतिक दल के प्रत्याशी नामांकन करेंगे।