मीरापुर उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट के साथ राना नामांकन करने पहुंचीं। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू को टिकट दिया है। सुम्बुल राणा बसपा नेता मुनकाद अली की बेटी हैं।
लखनऊ में सपा से टिकट के लिए 25 दावेदारों ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को अपना-अपना गणित समझाया था। पूर्व सांसद कादिर राणा अपने बेटे शाह मोहम्मद को लेकर टिकट दिलाने गए थे। लेकिन एन वक्त पर शाह मोहम्मद के बजाए उनकी पत्नी सुम्बुल राणा को टिकट मिला।
अखिलेश यादव ने लखनऊ में टिकट के दावेदारों और शीर्ष नेताओं की बुलाई थी बैठक

उपचुनाव की घोषणा के बाद सपा अध्यक्ष ने पिछले गुरुवार को लखनऊ में टिकट के दावेदारों और शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई थी। सपा सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट, पूर्व सांसद कादिर राणा समेत अन्य नेता लखनऊ पहुंचे। कार्यालय में पहले सामूहिक रूप से बैठक हुई, लेकिन इसके बाद एक-एक कर टिकट के सभी दावेदारों से पूर्व सीएम ने बात की।
दोपहर के समय तय हो गया था कि सपा मुस्लिम प्रत्याशी घोषित करेगी। कादिर राणा ने अपने बेटे शाह मोहम्मद के लिए पैरवी की थी। लेकिन एन वक्त पर सपा मुखिया ने दांव बदल दिया। शहर में मेरठ रोड के राणा हाउस में बैठीं सुम्बुल राणा के नाम की घोषणा हुई। समर्थक पूर्व सांसद कादिर राणा के आवास पर पहुंच गए और खुशी मनाई।
लियाकत अली के नाम की हो रही थी चर्चा

लखनऊ में गए टिकट के दावेदारों में साल 2017 में चुनाव लड़े हाजी लियाकत अली के नाम ने जोर पकड़ा हुआ था लेकिन शाम होते-होने उनका नाम गायब हो गया। इलम सिंह गुर्जर, श्याम लाल बच्ची सैनी, सतेंद्र सैनी, विनय पाल, दीप्ति पाल, मेहराजुद्दीन, संदीप पाल, सतीश गुर्जर, राहुल अवाना, सर्वेंद्र राठी समेत 25 दावेदारों ने अपना पक्ष अखिलेश यादव के समक्ष रखा था, लेकिन मैदान सुम्बुल राणा ने जीत लिया। आज वह नामांकन करने पहुंचीं।
बसपा प्रत्याशी शाह नजर ने भी किया नामांकन

वहीं बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा से प्रत्याशी शाह नजर भी आज अपना नामांकन करने पहुंचे। उनके साथ लोकसभा चुनाव लड़ चुके दारा सिंह प्रजापति भी माैजूद रहे।
रालोद के दावेदारों का इतजार बढ़ा
वहीं मीरापुर उपचुनाव के टिकट के लिए रालोद के दावेदारों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिंह ने टिकट के दावेदारों को दिल्ली बुलाकर कहा कि सब तैयारी करो। गठबंधन में एकराय होकर प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।